ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में की है. पहले वनडे में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे थे. हार्दिक (Hardik Pandya) ने जिस तरह से इस मैच में कप्तानी की उसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. हार्दिक की प्रशंसा में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफऱ (Wasim Jaffer) ने भी बड़ी बात कही है.
क्या कहा वसीम जाफर ने?
इएसपीएनक्रिकइंपो से बात करते हुए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) कहा, मैं हार्दिक (Hardik Pandya) की कप्तानी से काफी प्रभावित हुआ हूँ और उनकी कप्तानी को पसंद करता हूँ. हार्दिक एक ऐसे कप्तान हैं जो जोखिम लेने को तैयार रहते हैं और खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. वे गेंदबाजों को पूरी छूट देते हैं तो बल्लेबाजों को भी चांस लेने का पूरा मौका देते हैं. वे एक बेहतरीन कप्तान हैं और कप्तानी का उनके निजी प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता.
पिछड़ने के बाद भारत ने की थी वापसी
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. लेकिन जिस तरह मिचेल मार्श ने बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया 20 वें ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 120 का आंकड़ा पार कर गई थी उसे देख ऐसा लग रहा था कि स्कोर 300 के पार जाएगा. हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से यहां गेंदबाजी में परिवर्तन किया उसकी काफी प्रशंसा की जा रही है. 129 पर अपना तीसरा विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया 188 पर सिमट गई. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के अलावा इसमें हार्दिक की कप्तानी का भी कमाल है.
हार्दिक का प्रदर्शन भी रहा शानदार
हार्दिक (Hardik Pandya) ने सिर्फ बेहतरीन कप्तानी ही नहीं की बल्कि उनका निजी प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा. 5 ओवर में 29 रन देकर उन्होंने स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट लिया वहीं बल्लेबाजी के दौरान मुश्किल समय में 31 गेंदों पर 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हार्दिक IPL 2022 से ही अपनी कप्तानी और निजी प्रदर्शन से फैंस और एक्सपर्ट्स को प्रभावित कर रहे हैं. पहला वनडे इसका एक और उदाहरण था.