Wasim Jaffer ने विश्व कप के दौरान सभी बड़ी टीमों पर साधा निशाना, खामियां गिनाते हुए इंग्लैंड को लिया आड़े हाथ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
wASIM jAFFER ON eNGLAND

विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड का आगाज होने जा रहा है लेकिन, उससे पहले अक्सर अपने बयान और ट्वीट्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाले भारतीय दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है कि फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने सभी टीमों की खामियां गिनाने के साथ ही इग्लैंड की पूर्व प्रधानमंत्री लिस ट्रस के इस्तीफे पर भी चुटकी ली है। वसीम जाफर (Wasim Jaffer)  ने विश्व कप में शामिल भारत और पाकिस्तान से लेकर न्यूजीलैंड और इग्लैंड तक सभी टीमों को लेकर क्या कुछ प्रतिक्रिया देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है आइये जानते हैं...

भारत और पाकिस्तान की गिनाई कमजोरी

मैच से पहले पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी हुई जगजाहिर, टीम इंडिया उठाएगी पूरा फायदा

विश्व कप 2022 के बड़े मुकाबले यानि भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्विट किया है। जो फैंस के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों की कमिया गिनाई हैं। साथ ही दिग्गज (Wasim Jaffer) ने भारत के पास 150 से ज्यादा गति से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज न होने की भी बात कही है।

वहीं पाकिस्तान के पास फिनिशर न होने का भी जिक्र किया। हालांकि ये बात सच है कि दोनों टीम में किसी न किसी चीज की कमी है। पाकिस्तान की पूरी टीम बाबर और रिजवान पर टिकी हुई है तो भारत के पास अच्छे गेंदबाज तो हैं लेकिन 150 की स्पीड़ से कोई भी गेंदबाज गेंद नहीं फेंकता है।

न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया में खराब रिकॉर्ड

T20 World Cup 2021 Final: मेलबर्न से मोहाली और चेन्नई तक...ऑस्ट्रेलिया से 40 साल का हिसाब लेगा न्यूजीलैंड | TV9 Bharatvarsh

वसीम जाफर  (Wasim Jaffer) ने अपने ट्वीट में आगे न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया में खराब रिकॉर्ड का दावा किया है। हालांकि उनका प्रदर्शन वाकई में खराब रहा है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव तो जरूर है लेकिन उन्हें वहा जीत का उनुभव तोड़ा कम है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इन दिनो खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जिस कारण से उनकी टीम में बल्लेबाजी क्रम कमजोर दिखाई दे रहा है। इस टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाज कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल,  ग्लेंन फिलिप्स और मार्क चेपमैन जैसे तकडे बल्लेबाज भी मौजूद है। जो एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में और पीछा करने सक्षम भी है।

श्रीलंकाई टीम में अनुभव की कमी

वहीं वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने श्रीलंकाई टीम को अनुभवहीन करार किया है। ये बात तो सच है कि श्रीलंका की टीम के पास उनुभव की कमी है। लेकिन हमें भूलना नहीं चाहिए कि ये टीम एशिया कप 2022 में विजेता रही है। साथ ही साथ उन्होंने इग्लैंड टीम की मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए लिखा कि उनके पास तो अपना प्रधानमंत्री ही नहीं है। इस ट्वीट से साफ-साफ जाहिर होता है कि जाफर इग्लैंड टीम के मजे ले रहे है। वहीं इग्लैंड की टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदारो में से एक है। इस टीम की कमान इस साल विश्व कप में जॉस बटलर के हाथो में है।

wasim jaffer IND vs PAK T20 World Cup 2022