भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक ने इंजरी के बाद टीम इंडिया में शानदार वापसी की हैं. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया. जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया. वह गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं उन्हें अब आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कप्तान बना दिया गया है. जिस पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपना पक्ष रखा.
Wasim Jaffer ने हार्दिक के कप्तानी पर कही ये बात
भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कप्तान बनाया गया है. उन्होंने आईपीएल में शानदार कप्तानी की थी. अब वह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनकी कप्तानी के वसीम जाफर (Wasim Jaffer) इतने मुरीद हो चुके है कि उन्होंने तो हार्दिक को भविष्य का कप्तान मान लिया. ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत करते हुए जाफर ने कहा कि,
'मुझे लगता है कि वह इसके हकदार हैं. भविष्य में भारतीय चयनकर्ताओं को उन्हें व्हाइट बॉल वाले फॉर्मेट में गंभीरता से देखना चाहिए. मेरी राय में, जिस तरह से उसने आईपीएल में नेतृत्व किया और जिस तरह से उसका खुद का प्रदर्शन रहा है, वह इस काम को पसंद करेंगे. आगे की ओर देखें तो वह शायद रोहित शर्मा के बाद मेरी नंबर वन पसंद है'
रोहित शर्मा के बाद मेरी पहली पसंद है हार्दिक
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों सुर्खियों में बनें हुए है. हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा हुई है. वहीं सुनील गावस्कर उन्हें टीम इंडिया गेम-चेंजर खिलाड़ी बता चुके है. वहीं वसीम जाफर उन्हें भविष्य का कप्तान मान रहे है. जो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान संभालते है. हार्दिक की आईपीएल कप्तानी को देखते हुए चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया कप्तान भी बना दिया. जिसे लेकर वसीम जाफर ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि,
'अगर रोहित खेल रहा है, तो मैं चाहूंगा कि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान बने, इसलिए जब भी रोहित कोई गेम या कोई सीरीज चूके तो हार्दिक को मौका मिलेगा. हार्दिक पांड्या, विशेष रूप से व्हाइट बॉल वाले क्रिकेट में वह उस काम का आनंद लेता है और खुद से और दूसरों से सर्वश्रेष्ठ निकलवाता है. वह शायद रोहित शर्मा के बाद मेरी पसंद होगा'