आकाश माधवाल की सफलता देख खुद को क्रेडिट देने लगे वसीम जाफर, गेंदबाज की कामयाबी के पीछे बताया अपना हाथ

Published - 26 May 2023, 04:34 AM

आकाश माधवाल की सफलता देख खुद को क्रेडिट देने लगे वसीम जाफर, गेंदबाज की कामयाबी के पीछे बताया अपना हा...

वसीम जाफर: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश माधवाल इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। हर तरफ उनकी कातिलाना गेंदबाजी की चर्चाएं हो रही है। 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में उनकी विस्फोटक गेंदबाजी का नजराना देखने को मिला। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर वह बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। ऐसे में हर कोई उनकी तारीफ करते नजर थक रहा है। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने आकाश को लेकर बड़ा खुलासा किया।

जाफर ने आकाश की सफलता का खुद को दिया क्रेडिट

वसीम जाफर

29 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश माधवाल घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने खुलासा किया कि जब वह उत्तराखंड के कोच थे तो आकाश ट्रायल के लिए आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया,

"जब मैं उत्तराखंड का हेड कोच था तो यह लड़का ट्रायल के लिए आया था। वह 24-25 साल का था और उसने केवल टेनिस बॉल क्रिकेट खेला था। हम उसकी गति से इतने प्रभावित हुए कि हमने उसे तुरंत अपने साथ जोड़ लिया। साल था 2019 और वो लड़का था आकाश माधवाल। गर्व है कि वह इतना आगे आ गया है।"

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

आकाश माधवाल की गेंदबाजी ने मचाई तबाही

akash madhwal

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में आकाश माधवाल को डेब्यू करने का मौका दिया, जिसको दोनों हाथों से कबूल कर उन्होंने सनसनी मचा दी। आकाश को एमआई ने मिनी ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। वैसे तो आकाश ने अब तक हर मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मैच में उनकी कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली।

3.3 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटक लिए। उन्होंने प्रेरक मांकड़, आयुष बडोनी, निकलोस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को आउट कर पवेलियन भेजा। उनकी इस गेंदबाजी की मदद से मुंबई लखनऊ को 81 रन से मात दे सकी और दूसरे क्वालिफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर पाई।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर