भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऐसे में वसीम जाफर (Wasim jaffer) बिना ट्वीट किए कहां पीछे रहने वाले थे. गुरजीत कौर (Gurjeet Kaur) के गोल और रक्षापंक्ति के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से शिकस्त देते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करते हुए शानदार इतिहास रचा है.
वसीम जाफर (Wasim jaffer) ने शानदार अंदाज में महिला हॉकी टीम को दी बधाई
इस जीत के बाद से ही गोलकीपर और भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ हो रही है. चारो तरफ सिर्फ भारत की गूंज सुनाई दे रही है. हॉकी टीम की इस सफलता पर सोशल मीडिया पर भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. फैन्स से लेकर क्रिकेट जगत, खेल जगत और बाकी तमाम हस्तियां भी अपनी टीम को जमकर बधाईयां दे रहे हैं. इसी बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी महिला टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि, इतनी खुशी शायद किसी जीत पर महसूस हुई होगी.
Itni khushi shayad kisi jeet par mehsoos huyi hogi!
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 2, 2021
Absolute Wow moment. First ever Olympics hockey semi-finals for our girls. Filled with pride.
Chak De India #Hockey pic.twitter.com/c9I5KZFaZ5
इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम को खास अंदाज में बधाई दी है और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘चक दे’ (Chak De) के गाने की कुछ लाइनें अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,
"चुटकी कोई काटो न है हम तो होश में, क़दमों को थामो यह है उड़ते जोश में, बादल पे पाँव है, या छूटा गाँव है, अब तो भई चल पड़ी अपनी यह नाव है. टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा. बधाई हो भारतीय महिला टीम. हम आप पर बहुत-बहुत गर्व करते हैं".
QF⏩SF🇮🇳🙌🏻
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 2, 2021
🎵चुटकी कोई काटो न है हम तो होश में
क़दमों को थामो यह है उड़ते जोश में
बादल पे पाँव है, या छूटा गाँव है
अब तो भई चल पड़ी अपनी यह नाव है🎵
History in Tokyo!! Congratulations Indian women's team!! So so proud🇮🇳👏🏻 #GoForGold #Teamindia #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/flzwzF2iPh
आईपीएल टीमें समेत डेविड वॉर्नर ने भी भारतीय महिला के प्रदर्शन पर पढ़े कसीदे
वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर (Wasim jaffer) के अलावा आईपीएल टीमों के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण, जय शाह, इशांत शर्मा ने भी भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाईयां दी है. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर में भी भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई देने से पीछे नहीं छूटे हैं. बात करें खेल की तो गुरजीत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर यह अहम गोल किया था.
सविता के प्रदर्शन की हो रही जमकर तारीफ
इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी गोल नहीं होने दिया और इसके लिए पूरी टीम ने अपनी ताकत झोक दी थी. इस दौरान भारतीय महिला गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन में बाकी खिलाड़ियों ने भी पूरा योगदान दिया. भारतीय टीम मास्को ओलंपिक 1980 में चौथे स्थान पर रही थी. लेकिन, सिर्फ 6 टीमों को ही जगह मिली थी. इस दौरान मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गए थे.
What a wonderful victory !! 👏
— Ishant Sharma (@ImIshant) August 2, 2021
The #Ind women’s #Hockey team make their way into the semi’s for the first time ever.
An unbelievable and powerful match played by the women of our country, we are proud of you! 💪
Way to go!! Jai Hind!🇮🇳 #Tokyo2020 #IndianHockey #Olympics pic.twitter.com/Cd2wTK3w6s
What a start to the day! It’s a historic moment in Indian Hockey with our women’s team reaching the semis after beating Australia in the quarterfinal 1-0. #GoForGold #Cheer4India #Hockey pic.twitter.com/XpACKjzxfM
— Jay Shah (@JayShah) August 2, 2021
Our girls have created history.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 2, 2021
Beaten #AUS in the quarter-final match of women’s #hockey by 1-0 to seal their spot in SEMI-FINAL for the first time ever! Best wishes for the semis. #Tokyo2020 pic.twitter.com/iZj3H4GPs8
Well done to our girls they did their best and congratulations to India, good luck 👍 https://t.co/BddvYlofME
— David Warner (@davidwarner31) August 2, 2021
They dared to dream. They made the world sit up! Couldn't be prouder of this team. The women's Indian hockey team has done it.
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 2, 2021
Into the semis 🇮🇳#INDvAUS #ChakDeIndia #Cheer4India #Tokyo2020 #Olympics #HistoryMade pic.twitter.com/IqSYwgpL72