RCB के खिलाफ उतरते हुए कैसी होगी चहल-पडिक्कल की हालत, वसीम जाफर ने मीम के जरिए समझाई बात

Published - 05 Apr 2022, 10:52 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:51 AM

Devdutt Padikkal-Yuzvendra Chahal

Wasim Jaffer: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से जुड़े मामलों पर भी अपनी राय देते हुए नज़र आते हैं. साथ ही वो आए दिन क्रिकेट को लेकर मज़ेदार मीम्स भी शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया पर एक और मीम शेयर किया है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने महाभारत से जोड़कर आईपीएल 2022 पर एक मज़ेदार मीम बनाया है.

RCB के खिलाफ एक्शन में नज़र आएंगे चहल और पडिक्कल

wasim jaffer on Devdutt Padikkal-Yuzvendra Chahal playing against RCB

आईपीएल 2022 में आज यानी 5 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे. जिसमें आरसीबी के 2 पूर्व खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल राजस्थान की पिंक जर्सी में नज़र आएंगे.

दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आरसीबी के खिलाफ खेलना काफी इमोशनल होगा. जहां चहल पिछले 8 साल से आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे. वहीं पडिक्कल भी पिछले कुछ सालों से आरसीबी का अहम हिस्सा रहे हैं. ऐसे में आज जब ये दोनों खिलाड़ी अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो चहल और पडिक्कल के लिए ही काफी इमोशनल मूमेंट होगा. ऐसे में वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने महाभारत की मदद लेकर युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल पर एक मीम शेयर किया है.

Wasim Jaffer ने शेयर किया यह मज़ेदार मीम

आपको बता दें कि वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से महाभारत सीरियल का एक दृश्य शेयर किया है. जिसमें अर्जुन कुरुक्षेत्र में हुए कौरव-पांडवों के युद्ध में भीष्म पितामह पर एक के बाद एक बाण से प्रहार करते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही अर्जुन को ऐसा करने से तकलीफ भी पहुंच रही है, ऐसा उनके चेहरे पर साफ देखा जा रहा है.

इस मीम से वसीम जाफर कहना चाहा रहे हैं कि जब आरसीबी के खिलाफ युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल क्रमश: विकेट लेंगे या रन बनाएंगे तो इन दोनों की हालत अर्जुन जैसी होगी. बहरहाल, आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी ने चहल और पडिक्कल को रिलीज़ कर दिया था और ऑक्शन में भी अपने साथ नहीं जोड़ा था.

Tagged:

IPL 2022 RCB vs RR 2022 devdutt padikkal Yuzvendra Chahal wasim jaffer