भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. क्रिकेट के दौरान बेहद गंभीर रहने वाले पूर्व क्रिकेटर आए दिन किसी ने किसी पोस्ट या ट्वीट के चलते चर्चाओं में रहते हैं. ऐसे में अब वो आर अश्विन के एक पोस्ट पर किए गए मजेदार कमेंट की वजह से क्रिकेट गलियारों में हेडलाइन बने हुए हैं. क्या ये पूरा मामला जानते हैं इस खबर के जरिए...
जाफर ने फिर अपने मजाकिया अंदाज से लूटा फैंस का दिल
दरअसल पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) आए दिन मीम पोस्ट या फिर किसी क्रिकेटर, फैंस को मजाकिया अंदाज में रिप्लाई देते हुए नजर आते ही रहते हैं. इसी सिलसिले में अब उन्होंने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के ट्वीट पर शानदार रिप्लाई किया है. जिसे देखने के बाद फैंस भी इस पर जमकर कमेंट करने में लगे हुए हैं.
शुक्रवार की ही बात है, जब आर अश्विन ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में गेंदबाज के साथ टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी नजर आ रहे हैं. दोनों किसी मसले पर गहन चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर ते जरिए अश्विन ने फैंस को एक टास्क देते हुए ये पता लगाने के लिए कहा है कि, दोनों क्रिकेटर किस बारे में बातचीत कर रहे हैं.
आर अश्विन के इस ट्वीट का पूर्व क्रिकेटर ने दिया रिप्लाई
जी हां अश्विन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, 'यह अनुमान लगाने के लिए इनाम मिलेगा कि पुजारा मुझे यहां क्या बता रहे हैं.' जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) तक पहुंची, फिर कहां पूर्व क्रिकेटर रूकने वाले थे. उन्होंने तुरंत स्टाइल में एक साथ सब कुछ बताया दिया कि, पुजारा अश्विन से क्या कह रहे हैं.
हालांकि अश्विन के बहुत से ऐसे फैंस थे जिन्होंने इस पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. ऐसे में भला पूर्व क्रिकेटर कहां छूटने वाले थे. उन्होंने इस बातचीत को डिकोड करने के इसे गेम ऑफ थ्रोन्स और गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्मों से सीधा जोड़ दिया और भारी-भरकम डायलॉग तैयार किया. उन्होंने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते हुए बताया कि इस बार पुजारा दोनों टूर्नामेंट का बदला लेंगे.
सबका बदला लेगा रे तेरा व्हाइट वॉकर- पूर्व क्रिकेटर
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अश्विन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, '2016 वर्ल्ड टी20, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, सबका बदला लेगा रे तेरा व्हाइट वॉकर.' साल 2016 टी20 विश्व कप और 2019 विश्व कप की बात करें तो बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी आखिर में टीम इन दोनों टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फ्लॉप हो गई और टीम को बाहर होना पड़ा था.
Prizes for guessing what @cheteshwar1 is telling me here! 😂😂 pic.twitter.com/t9YDVzpOh1
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 10, 2021
2016 WT20, 2019 WC semi sabka badla lega re tera White Walker. unbowed, unbent, unbroken 💪🏼😁 #WTCFinal https://t.co/ufFvoJPYyU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 11, 2021