वसीम जाफर ने अमोल मजूमदार की डिमांड पर शेयर किया मजेदार मीम, समझिये क्यों हुआ ऐसा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Wasim Jaffer

मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को मुंबई टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार को सौंप दी है। मजूमदार ने Wasim Jaffer सहित कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर ये पद हासिल किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटर्स उन्हें इसकी बधाई देते नजर आए। Wasim Jaffer ने भी मजूमदार को ट्विटर पर बधाई दी, लेकिन मजूमदार ने उनसे मीम की मांग की, जिसके बाद तो फिर जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Wasim Jaffer ने दी मजूमदार को बधाई

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट व मजाकिया मीम्स शेयर करते नजर आते हैं। शायद ही कोई मौका छूट हो, जिसपर उन्होंने अपने मीम्स से फैंस को एंटरटेन ना किया हो। अब जबकि उन्हें पीछे छोड़ते हुए उनके साथी खिलाड़ी व पूर्व रणजी विजेता कप्तान अमोल मजूमदार को मुंबई की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी।

तो Wasim Jaffer ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'मेरे अच्छे दोस्त अमोल मज़ूमदार को मुंबई के मुख्य कोच बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे यकीन है कि आपके मार्गदर्शन से मुंबई क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुएगा।'

मजूमदार की डिमांड पर जाफर ने किया ट्रोल

वसीम जाफर के इस सादगी भरे पोस्ट को देखकर अमोल मजूमदार ने उनसे मीम की डिमांड कर दी। असल में जाफर ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, धन्यवाद, वसीम जाफर, तुम्हें सब पता है, पर मैं तुमसे एक मीम की उम्मीद कर रहा था।'

अमोल मजूमदार के इस जवाब पर Wasim Jaffer ने भी मजेदार मीम शेयर किया और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। जाफर ने एक वायरल पाकिस्तानी फैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा मेरा रिएक्शन होगा, जब वो नौकरी किसी और को मिल जाए, जिसके लिए मैंने भी आवेदन किया था और फिर वो मुझसे बधाई देने के लिए मीम भी मांगता है।'

वसीम जाफर अमोल मजूमदार मुंबई क्रिकेट टीम