मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को मुंबई टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार को सौंप दी है। मजूमदार ने Wasim Jaffer सहित कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर ये पद हासिल किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटर्स उन्हें इसकी बधाई देते नजर आए। Wasim Jaffer ने भी मजूमदार को ट्विटर पर बधाई दी, लेकिन मजूमदार ने उनसे मीम की मांग की, जिसके बाद तो फिर जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
Wasim Jaffer ने दी मजूमदार को बधाई
Many congratulations to my good friend @amolmuzumdar11 for becoming Mumbai head coach. I'm sure Mumbai cricket will reach greater heights with your guidance😊 pic.twitter.com/rjUU1PDqHI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 1, 2021
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट व मजाकिया मीम्स शेयर करते नजर आते हैं। शायद ही कोई मौका छूट हो, जिसपर उन्होंने अपने मीम्स से फैंस को एंटरटेन ना किया हो। अब जबकि उन्हें पीछे छोड़ते हुए उनके साथी खिलाड़ी व पूर्व रणजी विजेता कप्तान अमोल मजूमदार को मुंबई की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी।
तो Wasim Jaffer ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'मेरे अच्छे दोस्त अमोल मज़ूमदार को मुंबई के मुख्य कोच बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे यकीन है कि आपके मार्गदर्शन से मुंबई क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुएगा।'
मजूमदार की डिमांड पर जाफर ने किया ट्रोल
Thanks @WasimJaffer14. You know it , not an inch would be given on the ground. BTW I was expecting a meme 😉
— Amol Muzumdar (@amolmuzumdar11) June 1, 2021
वसीम जाफर के इस सादगी भरे पोस्ट को देखकर अमोल मजूमदार ने उनसे मीम की डिमांड कर दी। असल में जाफर ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, धन्यवाद, वसीम जाफर, तुम्हें सब पता है, पर मैं तुमसे एक मीम की उम्मीद कर रहा था।'
अमोल मजूमदार के इस जवाब पर Wasim Jaffer ने भी मजेदार मीम शेयर किया और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। जाफर ने एक वायरल पाकिस्तानी फैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा मेरा रिएक्शन होगा, जब वो नौकरी किसी और को मिल जाए, जिसके लिए मैंने भी आवेदन किया था और फिर वो मुझसे बधाई देने के लिए मीम भी मांगता है।'