कोहली के लगातार फ्लॉप पारियों पर इस पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर का आया बयान, दी बड़ी सलाह

Published - 06 Apr 2022, 09:41 AM

'विराट 100 इंटरनेशनल के सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़े', बचपन के कोच ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बया...

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली बीते लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गया है. खराब फॉर्म की बदौलत विराट कोहली विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं. कोहली बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन, पिछले दो सालों से वो कोई शतक नहीं बना पाए हैं. वही उनकी खराब फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा सुझा दे दिया है.

Wasim Akram ने विराट कोहली को दी ये सलाह

wasim akram-ramiz raja

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर विश्वभर की निगाहें होती हैं. हर कोई विराट कोहली को रन बनाते हुए देखना चाहता है. विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है. लेकिन, ये रन मशीन पिछले दो सालों से शांत है. कोहली लगातार बड़ी पारी भले ही खेलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कभी अर्धशतक तो कभी 50 रन से पहले ही विकेट दे बैठ रहे हैं. कहीं ना कहीं विराट कोहली भी इस बात को लेकर चिंतित होंगे. आखिरकार उनके बल्ले से क्यों रन नहीं निकल पा रहे. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सलाह देते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि कोहली को शुरुआत में ओपन स्टान्स के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए, केवल पहले कुछ ओवरों के लिए आने वाली डिलीवरी के प्रभाव को कम करने के लिए. इससे इनस्विंगिंग डिलीवरी उनके पैड्स से नहीं टकराएगी. वह इस स्टान्स के साथ सीधे खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि यह चीज विराट को जल्दी करनी चाहिए अगर उन्हें लगता है कि वह बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं."

Virat Kohli का फ्लॉप शॉ जारी

Virat Kohli

भारत में आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल धीरे धीरे अपने रोमांच की ओर बढ़ रहा है. लगभग आईपीएल की सभी टीमों ने अपने दो-दो मैच खेल लिये हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं. आईपीएल 2022 में कोहली तीन पारियों में कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

विराट की पिछली तीन पारियों पर नजर डाले तो विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ 41* (29) रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 12 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए. देखने वाली बात यह होगी क्या इस सीजन में कोहली के बल्ले से विराट पारी देखने को मिलती है या नहीं. क्योंकि विराट के फैंस काफी लंबे समय से उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे है.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 RCB Wasim Akram
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर