World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया अच्छी लय में नजर आ रही है. एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार एशिया कप के टाइटल अपने नाम किया. वहीं अब टीम इंडिया की 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप पर नजर होगी.
इस टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ियों का कड़ा इम्तिहान होगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान की चुनौतियों पर कौन-सा खिलाड़ी खरा उतर पाता है? हम इस रिपोर्ट में एक ऐसे खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर रहे हैं जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए विश्व कप में लकी चार्म साबित हो सकता है!
यह 'तुरुप का इक्का' रोहित शर्मा को बनाएगा विश्व चैंपियन
टीम इंडिया एक बार फिर रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें सभी ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में रखा है. जो भारत को विश्व चैंपियन बनाने का पूरा मददा रखते हैं. फैंस लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी राय जमकर साझा कर रहे हैं कि कौन- सा प्लेयर रोहित शर्मा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है?
हालांकि सबको अपने-अपने विचार सांझा करने का पूरा हक है. लेकिन इस बार सीमा पार से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने चौकाने वाला खुलास किया है. उनका मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए किसी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि,
''वह (हार्दिक पंड्या) आगामी World Cup 2023 में उनका मुख्य हथियार है और भारत इसे जीतने वाली पसंदीदा टीमों में से एक है. वो अपने घर पर खेल रहे हैं और हमने देखा है कि वे गेंद से क्या करिश्मा कर सकते हैं.''
World Cup 2023: हार्दिक पांड्या किसी 'टर्म कार्ड' से कम नहीं
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टर्म कार्ड साबित हो सकते हैं. क्योंकि उनका टीम में शामिल होना भारतीय टीम को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है. क्योंकि वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों में अपना बेस्ट देते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में देखा गया था. जहां पूरी टीम शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के सामने ध्वस्त हो गई. तब पांड्या चट्टान बनकर पिच डटे रहे. उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं एशिया कप के फाइनल में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. यह हार्दिक की ताकत है. जिसका फायदा रोहित शर्मा को विश्व कप में मिल सकता है.