Umran Malik: रोहित शर्मा एंड कंपनी ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर 8वीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम कर लिया है. वहीं 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें 3 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. बता दें कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पहले ही ऐलान किया जा चुका है. लेकिन अचानक एक खिलाड़ी चोटिल हो गया. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं के आनन फानन में स्क्वाड में बदलाव करना पड़ गया. उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को चुन लिया गया है.
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल

एक तरफ टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम चीन में खेने जाने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) में भाग ले रही है. 27 सितंबर से चीन गझोऊ में क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरुष क्रिकेट टीम मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें टीम इंडिया भी हिस्सा ले रही है.
लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) के रुप में बड़ा झटका लगा है. वह चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर जम्मू एक्सप्रैस उमरान मलिक (Umran Malik) को चुना है. मावी की जगह अब एशिन गेम्स में उमरान मलिक खेलते हुए नजर आएंगे.
शिवम मावी से ज्यादा अनुभवी है Umran Malik

एशियन गेम्स शिवम मावी (Shivam Mavi) से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं उमरान मलिक (Umran Malik). उमरान ने मावी से ज्यादा इंटरनेशन मुकाबले खेले हैं. दोनों खिलाड़ियों के करियर में तुलना करे तो शिवम मावी ने भारत के लिए केवल 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8.79 की महंगी इकॉनॉमी से सिर्फ 7 विकेट ही अपने नाम किए हैं. जबकि उमरान भारत के लिए अभी तक 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमनुसार 13 और 11 विकेट अपने नाम किए हैं जो कि एशियन गेम्स में काफी प्रभावित हो सकते हैं.
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर