आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कप्तानी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी में भी कमाल के नजर आए। विश्व कप में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गज काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते वह हिटमैन की तारीफ़ों में कसीदें पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को वर्ल्ड क्लास बताया है। उनका मानना है कि वह (Rohit Sharma) विराट कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज हैं।
Rohit Sharma की बल्लेबाजी को इस पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया वर्ल्ड क्लास
दरअसल, वसीम अकरम, शोएब मलिक, मोईन खा और मिस्बाह उल हक एक स्पोर्ट्स कार्यक्रम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वसीम अकरम से एक एंकर से ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि,
‘‘मुझे नहीं लगता कि इस समय रोहित जैसा कोई प्लेयर दुनिया में है। हम विराट कोहली, जो रूट, केन विलियम्सन और बाबर आजम की बात करते हैं लेकिन यह लड़का अलग है। यह बैटिंग को आसान बना देता है। कोई भी बॉलिंग अटैक हो या कोई भी सिचुएशन हो, रोहित बड़े आराम से शॉट मारता है।’’
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऐसा रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनके बल्ले ने कोहराम मचाते हुए खूब रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के नौ मुकाबले खेलते हुए 58 चौको और 24 छक्कों की मदद से 503 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 55.88 की औसत से एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ वह अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। उन्होंने 54 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 61 रन जड़े। रोहित शर्मा की इस बल्लेबाज से क्रिकेट पंडित काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर