टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए गिड़गिड़ाए वसीम अकरम, नाक रगड़ने को हुए तैयार, बोले- 'हमें जरूरत है...'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
wasim akram

Wasim Akram: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर देने के बाद पड़ोसी मुल्क में खलबली मच गई है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज टीम इंडिया और भारतीय खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इस कड़ी में दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने (Wasim Akram) टीम इंडिया को पाकिस्तान आने की सलाह दी और उनसे (Team India) ये दौरा करने का अनुरोध किया।

भारत के सामने गिड़गिड़ाए Wasim Akram!

  • हाल ही में वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आईएस नाम की एजेंसी से बात की, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार पर बयान दिया। उन्होंने (Wasim Akram) कहा कि,
  • "मैं उम्मीद करता हूं कि टीम इंडिया अब पाकिस्तान दौरे पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने आए. हमारा पूरा देश भारत सहित अन्य टीमों के स्वागत के लिए काफी उत्साहित है.
  • सभी टीमों का भव्य स्वागत किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सभी मैदानों में काम शुरू कर दिया है.
  • जिसमें कराची, लाहौर और इस्लामाबाद के मैदान में काम शुरू हो चुका है. उन सभी को उम्मीद है कि एक बढ़िया टूर्नामेंट होने वाला है."

पाकिस्तान के लिए जरूरी है: Wasim Akram

  • वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बाच को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बहुत जरूरी है. साथ इसको उन्होंने सारी दुनिया में क्रिकेट की बेहतरी बताई है. पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 
  • "पाकिस्तान को इसकी बहुत जरूरत है और सारी दुनिया में क्रिकेट की बेहतरी के लिए इसका पाकिस्तान में होना काफी जरूरी है. मैं आशा करता हूं कि सभी टीमें इसके लिए पाकिस्तान दौरे पर आएंगी."
  • गौरतलब है कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की जिम्मादारी पाकिस्तान को दी थी, लेकिन राजनीतिक तनाव और खिलाड़ियों की सुरक्षा की वजह से भारत सरकार टीम को पाकिस्तान नहीं भेजती है.

यहां हो सकते हैं भारत के मैच

  • एशिया कप 2023 के लिए भी बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा और टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में करवाया गया. वहीं, अब खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी भी इसी मॉडल के तहत हो सकता है.
  • कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दबई या श्रीलंका में करवाने का अनुरोध कर सकती है. वो जल्द ही इस मामले पर आईसीसी से बात करने वाली है.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने पर तुली BCCI! इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका, पारस महाम्ब्रे ने खुलासा कर चौंकाया

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team Pakistan Cricket Team Wasim Akram Champions trophy 2025