T20 WORLD CUP 2021: PAKISTAN के दिग्गज WASIM AKRAM ने इस भारतीय युवा खिलाड़ी को बताया गेमचेंजर

Published - 13 Mar 2024, 07:10 AM

"ज्यादा पैसों ने भारतीय खिलाड़ियों को बिगाड़ा है", Wasim Akram ने IPL को ठहराया टीम इंडिया की हार का ज...

ICC T20 World Cup 2021 में खेले गए वॉर्मअप मैच में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों प्रदर्शन रहा उसके कायल वसीम अकरम (Wasim Akram) भी हो गए. हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को भारत ने वॉर्म-अप मैच में आसानी से हरा दिया था. इसके बाद से ही खिलाड़ियों की लगातार चर्चा हो रही है. तभी से ही टीम चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस मेगा इवेंट में टीम पूरी तरह से धमाल मचाने को तैयार है. इस खास रिपोर्ट में हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं आखिर वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या कहा है.

सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टीम इंडिया के गेमचेंजर

wasim akram on Suryakumar Yadav

दरअसल दोनों ही प्रैक्टिस मैच में टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए थे. इसके बाद जब सूर्यकुमार यादव को मौका मिला तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बनाए. फिलहाल इस टी20 टूर्नामेंट में रोहित, कोहली और राहुल की बैटिंग पर टीम की रूप-रेखा तय होगी. खासतौर पर केएल राहुल से फैंस और क्रिकेट दिग्गजों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. लेकिन, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की इस पर अलग प्रतिक्रिया है.

दरअसल वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. इस बारे में 'स्पोर्ट्स तक' के शो 'सलाम क्रिकेट' पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा

"भारत ने सूर्यकुमार यादव के तौर पर एक शानदार प्लेयर खोज लिया है. मुझे लगता है कि वह समय आने पर उन 6 ओवरों के बाद गेम को चेंज करेंगे. मैंने उनके शॉट्स देखे हैं. वह केकेआर की तरफ से खेलते हुए मेरे साथ भी थे और अब उनके खेल में काफी सुधार आया है."

भारतीय टीम ऊपर की ओर जा रही है

wasim akram on Suryakumar Yadav-T20 WC

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि

"वह अपने शॉट्स खेलते हैं. सेफ शॉट्स लगाते हैं और रुकते नहीं हैं. तो उनको उसी तरह से खेलने की जरूरत है जैसे वह अपने करियर में खेलते हुए आ रहे हैं."

सूर्यकुमार यादव के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो आखिरी मैच में उन्होंने 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की थी. इसके बाद वॉर्मअप मैच में भी वो उसी लय में ही दिखाई दिए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम पर बात करते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने यह भी कहा

'मैंने इंडियन टीम को काफी उत्सकुता से फॉलो नहीं किया है. जाहिर तौर पर बड़े गेम देखे हैं. जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती और फिर इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा. इंडियन क्रिकेट ऊपर की ओर जा रहा है इसमें किसी भी तरह का शक नहीं है. यह सबकुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंवेस्टमेंट की वजह से है और इसी वजह से एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं.'

Tagged:

Suryakumar Yadav Wasim Akram ICC T20 World Cup 2021