पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग गेंदबाजी के लिए विश्वभर में जाना जाता था. उनकी इनस्विंग यॉर्कर के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज धाराशाही हो जाते थे. एक समय था, जब पाकिस्तान के इस गेंदबाज की क्रिकेट में तूती बोलती थी. वहीं अब वसीम अकरम 59 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में आज भी वही धार देखने को मिली. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर चारों खाने चित कर दिया.
Wasim Akram की गेंदबाजी में दिखा उतना ही दम
A classic @wasimakramlive inswinging yorker is too good for Michael Atherton! 👌🔥
— Cricket District (@cricketdistrict) June 19, 2022
These legends are playing in the @WellbeingofWmen Celebrity Charity Match in remembrance of the great Shane Warne 🙌 pic.twitter.com/7GwcCL97kP
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न की याद में 'वेल बीइंग ऑफ वुमेन' सेलिब्रिटी चैरिटी मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम को इनस्विंग और आउटस्विंग बॉलिंग कराने के लिए जाता है. ऐसा ही नजारा कुछ चैरिटी मैच के दौरान देखने को मिला.
जिसमें वसीम अकरम ने अपनी इनस्विंग यॉर्कर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद माइकल आथर्टन को भी समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या था. क्रिकेट डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
विकेट लेने के बाद Wasim Akram ने कही ये बात
वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है. जिनकी धारदार गेंदबाजी को भुलाया नहीं जा सकता है. वसीम अकरम 59 साल की उम्र में 19 साल बाद मैदान पर बॉलिग करते हुए नजर आए. हालांकि उनका बॉलिंग रनअप छोटा हो गया.
वह उस तरह नहीं दौड़ पाए. जैसे वह शुरूआत के दिनों में नजर आते थे. खैर! कोई बात नहीं, बढ़ती उम्र के साथ चीजें बदलती हैं. उन्होंने सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन (Michael Atherton) को क्लीन बोल्ड कर दिया था. जिसके बाद अकरम ने बड़ी प्रतिक्रया देते हुए लिखा कि, 'माफ करना माइकल आथर्टन, हम बूढ़े हो सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें हमेशा एक जैसी रहेंगी.