भारतीय फैंस वनडे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का लुत्फ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है। 2 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट पंडितों की बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने ऐसी स्टेटमेंट दे डाली, जिसको सुनकर भारतीय फैंस का खून खौल उठेगा।
Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तान से आया ऐसा बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले एक इवेंट में तल्ख कमेन्ट करते हुए कहा कि उन्हें लगा था एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया इसके लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"एशिया कप में पिछली बार हमने सोचा था कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ। इसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की। भारत तो फाइनल तक भी नहीं पहुंच सका था। एशिया कप में ये 3 टीमें काफी खतरनाक हैं। कोई भी इस टूर्नामेंट को जीत सकता है।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
राजनीति और खेल को रखना चाहिए अलग-अलग
पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि खेल और राजनीति को कभी भी मिलाना चाहिए। दोनों चीजें अलग-अलग रखनी चाहिए। वसीम अकरम ने बताया,
"मैंने हमेशा से माना है कि राजनीति और खेल, दोनों एक दूसरे से अलग हैं। ज्यादातर भारतीय और पाकिस्तानी एक दूसरे की इज्जत करते हैं। उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों के बीच सब कुछ ठीक रहे।"
World Cup 2023 में इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत
गौरतलब है कि 30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है। इन दोनों टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है। 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में दोनों टीम के बीच भिड़ंत होगी, जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
हालांकि, अगर टीम इंडिया और पाक महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लेती है तो 17 सितंबर को भी फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देख सकते हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि एशिया कप 2022 में भारत फाइनल तक नहीं जा सका था। लेकिन बाबर आजम की अगुवाई में पाक ने श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेला और 23 रन से हार का मुंह देखा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा