Wasim Akram : टीम इंडिया के विराट कोहली और रोहित शर्मा एशिया में काफी लोकप्रिय हैं। इसकी वजह क्रिकेट में उनका प्रदर्शन है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इन दो महान खिलाड़ियों को नहीं मानते। बल्कि, वह कुछ अन्य दो खिलाड़ियों को खास मानते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी घोषणा की है। पाकिस्तानी दिग्गज द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर क्या है, पहले आपको यह बताए
Wasim Akram ने इन दो खिलाड़ियों को एशिया का महानतम क्रिकेटर बताया
स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर, जहीर अब्बास और मोइन खान के साथ हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने सचिन और जहीर को एशिया का महानतम खिलाड़ी बताया। अकरम ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- दो एशियाई महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और जहीर अब्बास और निश्चित रूप से पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक मोइन खान के साथ एनसीएल में।
- With 2 Asian greats @sachin_rt & #ZaheerAbbas and off course one of the best wicket keepers from Pakistan #MoinKhan at NCL... pic.twitter.com/sSbwjiqg6t
— Wasim Akram (@wasimakramlive) October 15, 2024
यहां मिले सभी दिग्गज
सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच यह फोटो वायरल हो रही है। वसीम अकरम (Wasim Akram) यूएसए में खेले गए नेशनल क्रिकेट लीग के "सिक्सटी स्ट्राइकर्स" टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर थे। सचिन भी इस लीग में मुख्य मालिकाना समूह से जुड़े थे। इस बार शिकागो की टीम "सिक्सटी स्ट्राइकर्स" टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रही है। वसीम ने इस पोस्ट में सचिन और जहीर अब्बास को एशियाई क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बताया है। जहीर अब्बास को एशियाई क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन माना जाता था।
पाकिस्तान के लिए जहीर का प्रदर्शन
जहीर अब्बास ने अपने टेस्ट करियर में 78 मैच खेले और 5962 रन बनाने में सफल रहे। जहीर ने टेस्ट में पाकिस्तान के लिए 12 शतक और 20 अर्धशतक बनाए। जहीर अब्बास ने वनडे में 62 मैच खेले और 2572 रन बनाने में सफल रहे। अब्बास के नाम वनडे में 7 शतक और 13 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।