Washington Sundar ने पहली पारी में झटके 7 विकेट
सुंदर इस प्लेयर के बन सकते हैं बड़ा खतरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने प्रदर्शन से एक सीनियर खिलाड़ी के मुश्किल पैदा कर दी है. सुंदर ने 7 विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए बड़ी दावेदार पेश कर दी है. उन्हें चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
जबकि उनके प्रदर्शन से आर अश्विन को मुश्किल हो सकती है. क्योंकि, 38 वर्षीय अश्विन अपना बेस्ट नहीं देते या फिर विकेट लेने में सफल नहीं होते हैं तो उन्हें बेंच गर्म करना पड़ सकता है.
अपने करियर के आखिरी दौर में हैं अश्विन
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर हैं. उनके लिए टी20 और वनडे में भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. जबकि वह केवल भारत के लिए टेस्ट फॉर्म में खेल रहे हैं.
लेकिन, बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजह से उन्हें इस प्रारूप से संन्यास लेना पड़ सकता है. जबकि भारत के लिए स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जैसे बड़े खिलाड़ी भविष्य में बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.