टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आगामी समय में भारत के लिए पारी की शुरूआत करना चाहते हैं. इस समय वो अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में भी वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से नहीं खेल सके थे. लेकिन,वाशिंगटन सुंदर ने क्या कुछ कहा है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
अब भारतीय टीम में निभाना चाहते हैं ओपनिंग जिम्मेदारी
दरअसल टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर जूनियर क्रिकेट में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है. वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर खास पहचान बनाई है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी 3 टेस्ट, 1 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें 32 विकेट उन्होंने हासिल किए हैं. 22 साल के इस खिलाड़ी ने 3 अर्धशतकीय पारी की बदौलत 312 रन भी बनाए हैं.
इस समय टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (kL Rahul) भूमिका निभा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भी रोहित-राहुल ही भारत की पारी की शुरूआत करेंगे. भारत के साथ जुलाई में पहुंचे ब्रिटेन दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान Washington Sundar अपना हाथ चोटिल कर बैठे थे. इसकी वजह से टी20 विश्व कप में भी जगह बनाने का मौका उनके हाथ से छिन गया.
यह भी पढ़ें- SRH vs RCB: Glen Maxwell ने जानिए क्यों कहा Washington Sundar को सुपरस्टार
सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar ) को बल्लेबाज के तौर पर वापसी करनी थी लेकिन, अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि, वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए उन्हें खेल शुरू करने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं मिली है. बीसीसीआई की नीति के मुताबिक उन्हें बिना किसी घरेलू मैच के न्यूजीलैंड सीरीज के लिए नहीं चुना जा सकता है.
हाल ही में उन्होंने ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा ‘‘भारतीय टेस्ट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.’’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले में विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों को देखने के लिए कर रहा इंतजार
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने आगे कहा ‘‘मैं विराट भाई, केएल राहुल और जडेजा को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’’ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बारे में सवाल पूछे जाने पर वॉशिंगटन ने इसका जवाब देते हुए कहा ‘‘जाहिर है भारत के साथ-साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के लिए अधिक संभावना है.’’
यह भी पढ़ें- Virat Kohli का बड़ा बयान, Washington Sundar बेहतर खिलाड़ी