IND vs WI: T20 सीरीज से पहले Washington Sundar टीम से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट में इस खिलाड़ी को मिली जगह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Washington Sundar has been ruled out of the upcoming T20I series against West Indies

भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में 16 फरवरी को खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के तौर पर टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था. लेकिन, अब 3 मैचों की टी20 श्रृंखला से वो बाहर हो गए हैं. क्या है वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के सीरीज से बाहर होने की वजह और उनकी जगह टीम में किसकी एंट्री हुई है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

टी20 सीरीज के आगाज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

Washington Sundar ruled out of T20I series against West Indies

दरअसल 16 फरवरी से इस टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा लेकिन उससे पहले भारत के लिए ये बुरी खबर सामने आई है. ऑफ स्पिनर इंजर्ड होने की वजह से पूरी श्रृंखला से ही बाहर हो गए हैं. इस बारे में खुद बीसीसीआई ने सोमवार को ऑपिशियल अनाउंसमेंट की थी. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के रिप्लेसमेंट के रूप में कुलदीप यादव को चुना गया है जिन्हें पहले सिर्फ वनडे टीम के स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था.

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि,

"वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान ऑलराउंडर सुंदर को बाएं मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से वह 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी तीन मैचों की पेटीएम टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं."

पहले भी इस वजह से 2 अहम खिलाड़ी इस सीरीज से हुए थे बाहर

kl rahul Axar Patel

फिलहाल वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के सीरीज से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव को उनके विकल्प के तौर पर चुना है. इस सीरीज से पहले भी 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ी बाहर हुए थे. जिसमें पहला नाम टीम इंडिया के टी20 उप-कप्तान केएल राहुल का और दूसरा नाम अक्षर पटेल का शामिल था. इन दोनों प्लेयर्स के विकल्प के रूप में टी20 स्क्वॉड से रूतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को जोड़ा गया है.

इस बार में भी बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज करते हुए जानकारी दी थी. जिसमें बताया था कि राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से तो वहीं अक्षर कोरोना वायरस से उबरने के बाद अपने रिहैबिलिएटेशन के आखिरी चरण में जाने की वजह से इस टी20 सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial) 

बदलाव के बाद कुछ इस तरह दिख रही है भारत का टी20 स्क्वॉड

Team India T20 Squad against West Indies

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा.

Washington Sundar IND vs WI T20 series 2022