पांचवें टेस्ट से पहले अचानक चमकी वाशिंगटन सुंदर की किस्मत, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Washington Sundar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है और आखिरी टेस्ट को जीतकर आंकड़े को 4-1 करना चाहेगी. धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जो फैंस के लिए भी खुशखबरी से कम नहीं होगी. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Washington Sundar को मिला मौका

Washington Sundar (4)
Washington Sundar

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है. पांचवें टेस्ट में भी उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना मुश्किल हो रहा था. इसलिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया मैनेजमेंट ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए नेशनल स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है.

बढ़ेगी टीम की ताकत

Washington Sundar
Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में चुने जाने से पहले वे रणजी ट्रॉफी अपनी घरेलू टीम की कप्तानी की भूमिका में थे. लेकिन, अब उनकी टीम रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है, जहां उसका सामना मुंबई जैसी मजबूत टीम से 2 से 6 मार्च के बीच होगा. सुंदर की अनुपस्थिति में साई किशोर टीम की कप्तानी कर रहे थे. देखना होगा कि सुंदर की वापसी पर वे कप्तान बनते हैं या फिर टीम मैनेजमेंट किशोर के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला लेता है.

आंकड़ों पर डालें एक नजर

Washington Sundar
Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का प्रथम श्रेणी में शानदार रिकॉर्ड रहा है. 26 मैचों में वे 55 विकेट ले चुके हैं. 87 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं 40 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1085 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 159 है. सुंदर के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है जो सेमीफाइनल में तमिलनाडु को मुंबई के खिलाफ काम आएगा.

ये भी पढ़ें- 18 साल के करियर को इस दिग्गज ने अचानक कहा अलविदा, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर

ये भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी इंग्लैंड के नहीं बदले तेवर, धर्शाशाला टेस्ट से पहले भारत के खिलाफ रचा बड़ा षड्यंत्र