marais erasmus announced retirement from international cricket umpiring after nz vs aus

Cricket: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाना और लंबे समय तक टीके रहना क्रिकेट से जुड़े हर शख्स का सपना होता है पर ये सपना सभी के लिए साकार नहीं हो पाता. लेकिन कुछ ऐसे भी शख्स होते हैं जो न सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) में अपनी जगह बनाते हैं बल्कि अपनी जबरदस्त पहचान भी बनाते हैं. हालांकि एक न एक दिन क्रिकेट को अलविदा कहना ही पड़ता है. दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय खेल के एक दिग्गज ने 18 साल बाद अपने करियर को समाप्त करने का निर्णय लिया है.

18 साल बाद Cricket को कहा अलविदा

Marais Erasmus
Marais Erasmus

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) के अपने 18 साल लंबे करियर को अलविदा कहने वाले शख्स हैं मशहूर और लोकप्रिय अंपायर मराइस इरास्मस (Marais Erasmus). मराइस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS)  के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में आखरी बार अंपायरिंग करने उतरे हैं.

इस टेस्ट के साथ ही उनके सुनहरे, यादगार अंपायरिंग करियर का अंत हो जाएगा. इरास्मस ने अक्टूबर 2023 में ही आईसीसी को अपने अंतराष्ट्रीय अंपायर के रुप में अप्रैल तक के कांट्रैक्ट न बढ़ाने की सूचना दे दी थी. संन्यास के बाद वे घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग करते नजर आ सकते हैं.

एलिट पैनल का हैं हिस्सा

Marais Erasmus
Marais Erasmus

साउथ अफ्रीका के मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) आईसीसी की अंपायर लिस्ट में एलिट पैनल का हिस्सा हैं. उनके संन्यास के बाद एलिट पैनल में साउथ अफ्रीका से एकमात्र अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक होंगे. संन्यास के ऐलान के बाद क्रिकबज से बात करते हुए कहा,

‘अंपायरिंग एक बहुत चुनौतिपूर्ण कार्य है आपको सेकेंड्स में ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं जिससे मैच का परिणाम निश्चित होता है. मैंने लंबे समय तक यह भूमिका निभाई और इस काम का आनंद लिया. काम के सिलसिले में किए गए यात्राओं को मैं मिस करुंगा लेकिन वास्तविकता ये है कि अब मैं आराम करना चाहता हूँ.’

तीन बार जीता ये पुरस्कार

Marais Erasmus
Marais Erasmus

अपने 18 साल लंबे करियर में 60 साल के मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) ने 80 टेस्ट, 124 वनडे और 43 टी 20 मैचों में अंपायरिंग की है. वे 18 विमेन टी 20 में भी अंपायरिंग कर रहे हैं. वे विश्व कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, विश्व कप 2019 और विश्व कप 2023 में अंपायरिंग कर चुके हैं. क्रिकेट (Cricket) में शानदार अंपायरिंग के लिए वे तीन बार (2016, 2017, 2021) आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सिर्फ IPL खेलने के लायक हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इंटरनेशनल में आते ही खुल जाती है पोल

ये भी पढ़ें- 11 वीं रैंक की टीम के बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का घमंड, जड़ा T20 इतिहास का सबसे तेज शतक, VIDEO वायरल