Axar Patel: एशिया कप 2023 की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहा है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. कुल 6 टीमें इस सीज़न का हिस्सा होने वाली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते 9 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है.
लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप के लिए अपने दल का ऐलान नहीं किया है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel )की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
Axar Patel की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. मौजूदा समय में टी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-10 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में अक्षर पटेल (Axar Patel ) ने खासा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने पहले टी-20 मैच में 11 गेंद में 13 रन जबकि दूसरे मैच में 12 गेंद में 14 रनों की पारी खेली थी. वहीं वनडे सीरीज़ में भी उन्होंने दो मैच खेलते हुए केवल 3 रन बनाए थे. ऐसे में बोर्ड एशिया कप 2023 के लिए उनका पत्ता साफ कर सकती है और उनकी जगह एक धाकड ऑलराउंडर की वापसी हो सकती है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
हम बात कर रहे हैं वॉशिंग्टन सुंदर की, जिन्हें एशिया कप 2023 में अक्षर पटेल की जगह मौका दिया जा सकता है. आने वाला विश्व कप 2023 भी भारत में खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम एशिया कप 2023 में वॉशिंग्टन सुंदर को मौका दे सकती है. वह अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बड़ी बड़ी हिट लगाने में माहिर हैं. उन्होंने कई मौके पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है. हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. लेकिन आने वाले एशिया कप में उनका इंतज़ार खत्म हो सकता है.
वॉशिंग्टन सुंदर का करियर
वॉशिंग्टन सुंदर ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेलते हुए 66.35 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट भी अपने नाम किया है. वहीं 16 वनडे मैच खेलते हुए सुंदर ने 233 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी चटकाएं है. इसके अलावा 35 टी-20 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 107 रन के अलावा 29 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा