3 कारण क्यों रविन्द्र जडेजा की जगह नहीं ले सकते है वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
Washington Sundar

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच में अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। जिसके चलते वह इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद टी20आई सीरीज में भी वह उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं।

इन सबके बीच भारत के युवा खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने केवल स्पिन गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते हैं, बल्कि वह बल्लेबाजी इकाई को भी गहराई दे रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों स्पिनर भले ही अच्छी बल्लेबाजी व गेंदबाजी कर लें, लेकिन वह ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की जगह नहीं ले सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा की जगह नहीं ले सकते हैं।

Ravindra Jadeja की जगह नहीं ले सकते सुंदर-अक्षर

1- विदेशों में भी शानदार स्पिन गेंदबाजी

रविंद्र जडेजा

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के गेंदबाजी आंकड़ों पर यदि आप गौर करेंगे, तो आप देख सकते हैं कि ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं।

जडेजा ने भारत में अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 157 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान इनका औसत 21.06 का रहा है। वहीं जब वह विदेशों परिस्थितियों में खेले गए 18 मैचों में 32.44 के औसत से 63 विकेट चटका चुके हैं, जिसमें उनका औसत 32.44 का रहा है।

ये आंकड़ें साबित करते हैं कि घर पर तो जडेजा का दबदबा रहता ही हैं, साथ ही विदेशों में भी वह बेहद उपयोगी स्पिनर हैं। वहीं अब तक वॉशिंगटन सुंदर ने विदेश में 1 मैच खेला है, 4 विकेट चटकाए हैं और अक्षर का अभी विदेशी सरजमीं पर खेलना बाकी है।

2- कमाल की फील्डिंग

Ravindra Jadeja

मौजूदा भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ फील्डर की बात होती है, तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम सबसे पहले ज़हन में आता है। जी हां, एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर तो रविंद्र जडेजा मैच पलटने का जज्बा रखते ही हैं, साथ ही साथ वह अपनी फील्डिंग से भी कई बार टीम की जीत में अहम योगदान दे चुके हैं।

मैदान पर यदि जडेजा की ओर कोई गेंद जाए और वह उसे ना पकड़ सकें, ऐसा कम ही देखा जाता है। फील्डिंग करते हुए टेस्ट में 38 कैच लपक चुके हैं। उनका सटीक थ्रो को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिसे वह दूरी से मारकर भी बल्लेबाज को चलता कर देते हैं।

3- अनुभव और मैच विनर

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गैरमौजूदगी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली वाली स्पिन गेंदबाजी इकाई में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

भले ही ये दोनों खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन अभी इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। वहीं यदि आप जडेजा के अनुभव की बात करें, तो उनके पास 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36.18 के औसत से 1954 रन व 24.32 के औसत से 220 विकेट चटकाए हैं।

जडेजा ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में ऐसी जगह बना ली है, जिसके बाद उनकी मौजूदगी में टीम के जीतने की उम्मीद बरकरार रहती है।

वॉशिंगटन सुंदर रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल भारत बनाम इंग्लैंड