Wanindu Hasaranga: लंका प्रीमियर लीग का आयोजन हो चुका है. इस लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 8 अगस्त को लंका प्रीमियर लीग में मैच नंबर 12 बी लव कैंडी बनाम गॉल टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मैच में बी-लव कैंडी के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए शानदार अर्धशतकी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरन विरोधी टीम के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया.
Wanindu Hasaranga ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दरअसल इस मैच में गॉल टाइटंस ने टॉस जीता था और बी लव कैंडी को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमांत्रित किया था. हालांकि गल्ले टाइटंस को पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला भारी पड़ा गया. इस मैच में गल्ले टाइटंस की ओर से कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कमाल की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मज़बूत स्थिती में खड़ा कर दिया. अब उनकी पारी की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए 237 से भी अधिक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
WOWnindu Hasaranga! Smashes fastest 50 of #LPL2023@Wanindu49 #LPLonFanCode pic.twitter.com/GOVGjAzzq4
— FanCode (@FanCode) August 8, 2023
64 रनों की ज़िम्मेदारी पारी
इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 27 गेंद में 64 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके जड़े. उन्होंने 237.03 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ों की क्लास लगा दी. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)ने अपनी पारी की बदौलत बी लव कैंडी को एक मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया.
204 रनों का खड़ा किया विशाल स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बी-लव कैंडी ने 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस ने 17, जबकि फ़ख़र ज़मान ने 35 गेंद में 45 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिनेश चांदीमल ने 25 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा एंजलो मैथ्यूज़ ने 40 रनों का योगदान दिया था, जिसकी बदौलत कैंडी की टीम ने गल्ले टाइटंस के आगे 206 रनों का लक्ष्य रखा था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा