IND vs SL 2022: टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
hasarang

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आगामी भारत श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. जिनको भारत क खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने थे. भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी हैं. सीरीज से ठीक एक पहले श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा हैं लेकिन निंदु हसरंगा अब बिना सीरीज खेले ही बाहर हो गये. इनके ना खेलने से लंकाई टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता हैं. वानिंदु हसरंगा इस कारण हुए सीरीज से बाहर.

कोविड-19 से नहीं उभर पाए

https://twitter.com/OfficialSLC/status/1496382278188269570

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को आगामी भारत श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है.  जिसमें तीन टी 20 आई और दो टेस्ट शामिल हैं.  क्योंकि इस महीने की शुरुआत में अपनी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वायरस के अनुबंध के बाद उन्हें कोविड -19 की चपेट में आ गये थे. लेकिन उससे उभर नहीं पाए. उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट दोबारा सकारात्मक आया हैं. जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही क्वारंटाइन रहना पड़ेगा.

हसरंगा कुसल मेंडिस और बिनुरा फर्नांडो के मामलों के बाद सकारात्मक परीक्षण करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में आने वाली श्रीलंका टीम के तीन सदस्यों में से एक थे, हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे. हसरंगा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 38 रन देर 3 विकेट और दूसरे टी-20 में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

भारतीय टीम को भी लगे दो झटके

publive-image

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. क्योंकि भारत को भी एक बाद एक दो झटके लगे हैं. इस सीरीज में श्रीलंका खिलाड़ियों की जूझने वाली टीम नहीं हैं. क्योंकि भारत को दो झटके  लगे हैं, दीपक (Deepak Chahar) चाहर और सूर्यकुमार यादव (SurayaKumar Yadav) श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. चाहर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता में तीसरे और अंतिम टी 20 के दौरान  हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थें. वही प्लेयर ऑफ द सीरीज  सूर्यकुमार यादव हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए.

श्रीलंका को भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं और उसके बाद लाल गेंद के दो मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले टी20 से होगी. अगले दो मैच धर्मशाला में लगातार दिनों (26 और 27 फरवरी) को खेले जाएंगे. मोहाली में पहला टेस्ट और उसके बाद बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा.

team india deepak chahar Wanindu Hasaranga IND vs SL IND vs SL 2022 SurayaKumar Yadav