VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया पहुंची लखनऊ, सूर्यकुमार यादव ने जाहिर की खुशी

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) लखनऊ पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के घरेलू टी20 सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद लखनऊ पधारी है। अब श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय समर्थकों को टीम इंडिया से इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद है।

Suryakumar Yadav ने शेयर की सेल्फी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर लखनऊ में पहुंच कर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सूर्यकुमार अकेले नहीं है बल्कि उनके साथ टीम इंडिया (Team India) के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी नजर आ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को अक्सर ट्रैवल करते हुए और होटल में एक साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि

“मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं”

VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया पहुंची लखनऊ, सूर्यकुमार यादव ने जाहिर की खुशी

BCCI ने जारी किया Team India का वीडियो

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक हेंडल से टीम इंडिया (Team India) के लखनऊ होटल पहुंचने का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सभी खिलाड़ी और तमाम कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को बस से उतरता हुआ देखा जा सकता है। इसी वीडियो में ईशान किशन के कुछ देर के लिए कैरम बोर्ड पर भी हाथ आजमाते हुए देखा गया है।

24 फरवरी से होगी सीरीज की शुरुआत

Rohit Sharma Team India Captain

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से हो जाएगा। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 मैच क्रमर्श 26 और 27 फरवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में मेहमान टीम श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका होंगे। जबकि टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी।

यहां देखिए दोनों देशों की स्क्वाड

Sri Lanka Team – दासुन शनाका (कप्तान),पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलक, कामिल मिश्रा, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश दीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल।

Team India – रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा. जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान।