वानिंदु हसरंगा ने अचानक किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, चौंकाने वाली वजह आई सामने

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Wanindu Hasaranga Retirement: वानिंदु हसरंगा ने अचानक किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, चौंकाने वाली वजह आई सामने

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र भेज अपने रिटायरमेंट की सूचना दी। एशिया कप 2023 से पहले ऐसा कर उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया है। वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टी20 लीग और अन्य क्रिकेट में फोकस करने की वजह से ये कदम उठाया है। वहीं, अब उनके संन्यास की खबर आग की तरह तेजी से फैल रही है।

Wanindu Hasaranga ने लिया अचानक संन्यास

Wanindu hasaranga

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के धुरंधर वानिंदु हसरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में अपना करियर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कथित तौर पर श्रीलंका क्रिकेट को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर राष्ट्रीय टीम में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की इच्छा का हवाला दिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Wanindu Hasaranga करेंगे सीमित ओवर के करियर में फोकस 

Wanindu Hasaranga

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डीसिल्वा के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि बोर्ड वानिंदु हसरंगा के फैसले को स्वीकार करेंगे। सीईओ ने बताया कि,

"हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि वानिंदु हसरंगा आगे चलकर हमारे सफ़ेद गेंद प्रोग्राम का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा होंगे।"

गौरतलब है कि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने पिछले तीन साल में चार ही टेस्ट मैच खेले और इस दौरान वह चार विकेट ही अपने ले सके। ये चार विकेट उन्होंने दिसंबर में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में लिए थे। हालांकि, सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका करियर शानदार रहा है। इसीलिए उन्होंने वनडे और टी20 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Sri Lanka Cricket Board Sri Lanka Cricket team Wanindu Hasaranga