Wahab Riaz ने अपने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब करेंगे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Wahab Riaz will retire from international cricket in 2023

पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की प्लानिंग पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बारे में भी खुलासा किया है कि वो कब इंटरनेशनल स्तर से संन्यास लेंगे. 36 साल के हो चुके वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने अपनी पसंदीदा टीम के खिलाफ खेलने के बाद रिटायरमेंट लेने के की बात कही है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...

रिटायरमेंट पर वहाब ने दी प्रतिक्रिया

Wahab Riaz

दरअसल इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी का कहना है कि वो 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लेंगे. ए स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए वहाब रियाज (Wahab Riaz Retirement) ने कहा,

"सभी को एक दिन क्रिकेट को अलविदा कहना होता है. लेकिन, मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास दो से तीन साल बाकी हैं."

इसके साथ ही क्रिकेटर का मानना है कि इसमें फिटनेस और प्रदर्शन उनके खेल में बने रहने में मुख्य भूमिका निभाएगा. क्योंकि वह सिर्फ नाम की वजह से टीम पर बोझ नहीं बनना चाहते. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मेरा लक्ष्य 2023 विश्व कप खेलना है और उसके बाद मैं पाकिस्तान क्रिकेट को अलविदा कहूंगा. मैं दुनिया भर की लीगों में खेलना चाहता हूं."

ऐसा रहा है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर

 Wahab Riaz On Retirement

वहाब रियाज (Wahab Riaz) के क्रिकेट करियर की बात करें तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान टीम की तरफ से अब तक कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं. 27 मुकाबले में 3.42 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 83 विकेट झटके हैं. गेंदबाजी औसत 34.51 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने 91 एकदिवसीय और 36 टी 20 आई मैच में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

91 वनडे मैच में 5.71 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने कुल 120 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 34.31 का रहा है. वहीं 36 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 8.21 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए 34 विकेट झटके हैं. वहाब के नाम सभी प्रारूपों में 237 विकेट दर्ज हैं.

Wahab Riaz