WA vs TAS: 1 रन के अंदर गिर गए 8 विकेट, इस कमजोर टीम ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियां, देखिए हैरान कर देने वाला स्कोरकार्ड

WA vs TAS: ऑस्ट्रेलिया वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया (WA vs TAS )के बीच हुए मैच में हुआ। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन था।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Cricket Australia, Beau Webster, India Vs Australia, Border Gavaskar Trophy

WA vs TAS: क्रिकेट में विकेटों का गिरना आम बात है। लेकिन हाल ही में एक मैच में ऐसा कारनामा हुआ कि महज एक रन के अंदर टीम के 8 विकेट गिर गए। यह ऐतिहासिक कारनामा ऑस्ट्रेलिया वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच हुए मैच में हुआ। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन था। लेकिन कुछ देर बाद 53 रन हो गए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस मैच में हुई घटना ने क्रिकेट जगत को चौका कर रख दिया है। आइए अब आपको मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं

WA vs TAS  के बीच हुए मैच में हुआ बड़ा कारनामा

 Cricket Australia, Beau Webster, India Vs Australia, Border Gavaskar Trophy

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया (WA vs TAS )के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 10 रन पर गंवा दिया। दूसरा विकेट 45 रन पर, लेकिन इसके बाद ऐसा लगा,  जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। स्कोरकार्ड 15.3 ओवर में दो विकेट पर 52 रन से लेकर 20.1 ओवर में 53 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया का यह स्कोर तस्मानिया के ऑलराउंडर ने बनाया। तस्मानिया के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने ऐसी गेंदबाजी की कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े नाम भी कुछ नहीं कर पाए।

वेबस्टर ने 6 विकेट लिए

 Cricket Australia, Beau Webster, India Vs Australia, Border Gavaskar Trophy

30 वर्षीय वेबस्टर ने 6 ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी शॉर्ट ने 22 जबकि बैनक्रॉफ्ट ने 14 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। दहाई के आंकड़े तो छोड़िए, टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

इसमें कप्तान एश्टन टर्नर का नाम भी शामिल है। तस्मानिया के खिलाफ  (WA vs TAS ) टीम का यह हाल तब था, जब इस टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। इस टीम में डार्सी शॉर्ट, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, जोश इंग्लिस, एश्टन एगर, झाई रिचर्डसन जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे। लेकिन इसके बावजूद टीम की हालत ये रही।

तस्मानिया ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया(WA vs TAS )द्वारा दिए गए 53 रनों के इस छोटे से लक्ष्य को तस्मानिया ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। इस टीम ने यह स्कोर 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तस्मानिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मिचेल ओवेन ने लिए। उन्होंने 28 रनों की पारी खेली। उनके बाद मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए।

ये भी पढ़िए : Karun Nair बन चुके हैं ये 3 बल्लेबाज, रनों का अंबार लगाने के बावजूद सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर

Cricket Australia india vs australia Border-Gavaskar trophy