मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) काफी मजबूत हो चुकी है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, आने वाले समय में भारतीय टीम एक साथ दो देशों का दौरा कर रही है. सीनियर टीम जहां इंग्लैड के दौरे पर पहुंच चुकी है. तो वहीं जुलाई में बी टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बड़ा बयान दिया है.
टीम इंडिया के मजबूत होने का श्रेय राहुल द्रविड और आईपीएल को जाता है- पूर्व क्रिकेटर
दरअसल पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि, बीते कुछ सालों में टीम में जो चमत्कार देखे गए हैं, वो काफी दिलचस्प रहा है. इस समय हमारे पास चुनने के लिए खिलाड़ियों का बहुत मजबूत पूल है. यहां तक कि, हम घरेलू क्रिकेट की ओर नजर दौड़ाएं तो इसकी नींव इतनी हो चुकी है कि, हम बहुत से टैलेंटेड खिलाड़ियों को बाहर निकालने का अवसर दे सकते हैं. इस बारे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत की.
साथ ही उन्होंने मौजूदा दौर में भारतीय टीम के मजबूत ढांचे का श्रेय राहुल द्रविड़ और आईपीएल लीग को दिया. इस बारे में उन्होंने कहा कि, राहुल द्रविड़ (rahul dravid) के नेतृत्व में इंडिया ए कार्यक्रम और एनसीए का योगदान और निश्चित तौर पर आईपीएल- ये तीन कारण हैं कि, हमें इतने अच्छे खिलाड़ी मिले. सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें से बहुत से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और इसलिए आत्मविश्वास का स्तर इतना ऊंचा हो चुका है.
घरेलू क्रिकेट ढांचा मजबूत- पूर्व भारतीय बल्लेबाज
बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर से ये सवाल किया कि, क्या दो अलग-अलग टीमों को भेजने की यह संस्कृति भविष्य में टीम के लिए रोल मॉडल का काम कर सकती है? क्योंकि अंतिम बार ऐसा साल 1998 में देखा गया था. उस वक्त एक टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था. और दूसरी टीम टोरंटो में सहारा कप खेलने पहुंची थी. इस बारे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि, ऐसा घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा को तराशने का मॉडल खड़ा होने के कारण हुआ है.
भारत के पास है एक मजबूत बैंच स्ट्रेंथ'
फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि, दो टीमों वाली विचारधारा आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का स्थायी तौर पर हिस्सा बन सकती है. उन्होंने कहा कि, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ियों का भंडार है. ऐसे में ये दूसरी टीमों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है. क्योंकि उनका बैंच स्ट्रेंथ भारत जितना मजबूत नहीं है. यही वजह है कि, मुझे ऐसा लगता है कि भारत निरंतर तौर पर दो टीमें रख सकता है. हमारे लिए ये बेहतरीन होने वाला है. क्योंकि जो टीम श्रीलंका जाएगी, उसमें भी कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.