मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए 2 टेस्ट मैचो की सीरीज के दुसरे और आखिरी मुकाबलें में भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए.
जिसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड 372 रनों के भारी अंतर से हराकर सीरीज जीतने में कामयाब रही. मयंक (Mayank Agrawal) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. अब भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने मयंक को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं.
मयंक ने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया: वीवीएस लक्ष्मण
भारत के पूर्व बल्लेबाज और जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के बारे में बात करते हुए कहा,
मयंक ने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया. उन्हें फॉर्म में वापसी करके इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा. मुझे लगता है कि वह उसी मानसिकता के साथ खेले जैसे कि वह फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हैं. उन्होंने विशेषकर एजाज पटेल के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले. लांग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाए छक्के उनकी पारी के बेस्ट शॉट थे. उनका यह प्रदर्शन उन्हें साउथ अफ्रीका में उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा.
साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली टीम में जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलु सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका का दौरा करना हैं. भारतीय टीम को इस (IND vs SA) दौरे पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मुकाबलें की सीरीज खेलनी हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर से शुरू हो रही टेस्ट मैच के साथ होगी. टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी हैं. जिसमे मुंबई टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को भी टीम में जगह दी गयी हैं. उन्हें टीम में बतौर ओपनर टीम में जगह दी गयी हैं.
भारत की इस टीम में न्यूजीलैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज में आराम कर रहे टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (lokesh Rahul) की वापसी हुई हैं. ऐसे में मयंक (Mayank Agrawal) को इस दौरे पर उनके विकल्प के रूप में मौजूद रहना पड़ेगा.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड
Squad: Virat Kohli (Capt),Rohit Sharma(vc), KL Rahul, Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Rishabh Pant(wk), Wriddhiman Saha(wk), R Ashwin, Jayant Yadav, Ishant Sharma, Mohd. Shami, Umesh Yadav, Jasprit Bumrah, Shardul Thakur, Md. Siraj. pic.twitter.com/6xSEwn9Rxb
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score