टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के सामने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने प्रस्ताव रखा था. जिसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ठुकरा चुके हैं. इस पद पर पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे. लेकिन, अगर वह टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच की कमान संभालते हैं तो एनसीए का पद खाली हो जाएगा. इसलिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को शायद यह प्रस्ताव दिया गया था. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए...
बोर्ड के एक अधिकारी ने पूर्व दिग्गज को लेकर दी बड़ी अपडेट
दरअसल हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मुख्य कोच के वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारतीय खिलाड़ी को अप्रोच किया गया था. लेकिन, उन्होंने इस प्रस्ताव को नकार दिया है. यदि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बन जाते हैं तो उन्हें बेंगलुरु में एनसीए के प्रमुख पद से इस्तीफा देना होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम छिपाने रखने के आधार पर पीटीआई-भाषा से इस बारे में बात करते हुए कहा था कि,
"हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं. शुरू में, वह ऐसा करने के लिए सहमति नहीं जता रहे थे. लेकिन, यह समझा जाता है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान बैठक की थी और जिम्मेदारी के लिए उन्हें मनाने में सफल रहे. यह अंतरिम जिम्मेदारी नहीं होगी."
यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय चयनकर्ता चाहते हैं राहुल द्रविड़ ही बनें टीम इंडिया के कोच, धोनी T20 WC के बाद भी रहें मेंटॉर
टी20 वर्ल्ड के बाद खाली हो रहे हैं ये बड़े पद
वहीं, स्पोर्ट्स तक के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो, वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एनसीए के पद को स्वीकार करने से मना कर दिया है. मौजूदा समय में वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और बंगाल रणजी टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के कई पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं.
इनमें एनसीए के लिए हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच और हेड स्पोर्ट्स साइंस का पद भी शामिल है. मुख्य कोच के पद की आखिरी डेट 26 अक्टूबर है. वहीं बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के पद की अंतिम डेट 3 नवंबर है. रिपोर्ट्स ने इस बात की भी पुष्टि की है कि, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के वर्तमान कोच रवि शास्त्री से पदभार हासिल करेंगे.
द्रविड़ संभालेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद!
फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लेकर आई खबर में कितनी सच्चाई है अभी तक इस पर बोर्ड या फिर दिग्गज खिलाड़ी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. इसलिए अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन, बात करें भारतीय टीम की तो टी 20 विश्व कप के बाद एक नए कोचिंग सेटअप के तहत टीम इंडिया के खिलाड़ी खेलेंगी. क्योंकि रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. ऐसे में उनकी जगह पर द्रविड़ देखे जा सकते हैं. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने शार्दुल की तारीफ में पढ़े कसीदे, जडेजा की रिप्लेसमेंट को लेकर दिया ऐसा बयान