आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए नियुक्त किए गए कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने सीरीज जीतने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वीवीएस लक्ष्मण ने आयरलैंड दौरे पर कार्यवाहक कोच की अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस पूरी सीरीज पर करीब से नजर बनाए रखी. भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस दौरे पर चुने गए युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लक्ष्मण काफी खुश हैं.
VVS Laxman ने इस खास अंदाज में किया खुशी का इजहार
Had a wonderful time and a great experience here. The way our boys played was fantastic. The fight shown by the Irish batters & their approach tonight was commendable!
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 28, 2022
Great to see such young talents coming up here. Thank you Ireland for hosting us 🤗#IREvIND pic.twitter.com/7H5QWTKJKc
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आयरलैंड दौरे पर कार्यवाहक कोच की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं. इस दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिला.
युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने आयरलैंड दौरे पर मिली जीत के लिए युवा खिलाड़ियों की सराहना की है. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए लिखा,
'यहां बहुत अच्छा समय बीता और शानदार अनुभव रहा. हमारे लड़कों ने जिस तरह से खेला वह शानदार था. आयरिश बल्लेबाजों द्वारा दिखाई गई लड़ाई और उनका दृष्टिकोण सराहनीय था! इस तरह की युवा प्रतिभाओं का खेल देखकर बहुत अच्छा लगा. हमारी मेजबानी करने के लिए आयरलैंड का धन्यवाद.'
हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में दिखाया कमाल
आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान चुने जाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपनी कप्तानी से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने आयरलैंड दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड का सूपड़ा साफ हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस सीरीज में आईपीएल की तरह हार्दिक पांड्या की आक्रामक कप्तानी देखने को मिली. उनकी कप्तानी से फैंस काफी खुश हैं.
दीपक हुड्डा बने मैन ऑफ द सीरीज
भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने आयरलैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. हुड्डा ने इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में 104 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में पहला शतक जमाया.
हुड्डा, आयरलैंड की धरती पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में 151 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. हालांकि वह पहले मैच में 47 रन बनाकर नाबाद रहे. दीपक हुड्डा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया.