IRE vs IND: 'आयरलैंड दौरे पर शानदार अनुभव रहा', युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर VVS लक्ष्मण ने दी प्रतिक्रिया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IRE vs IND 2022

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए नियुक्त किए गए कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने सीरीज जीतने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वीवीएस लक्ष्‍मण ने आयरलैंड दौरे पर कार्यवाहक कोच की अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस पूरी सीरीज पर करीब से नजर बनाए रखी. भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया.  इस दौरे पर चुने गए युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लक्ष्मण काफी खुश हैं.

VVS Laxman ने इस खास अंदाज में किया खुशी का इजहार

भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज आयरलैंड दौरे पर कार्यवाहक कोच की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं. इस दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिला.

युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. वहीं वीवीएस लक्ष्‍मण ने आयरलैंड दौरे पर मिली जीत के लिए युवा खिलाड़ियों की सराहना की है. वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए लिखा,

'यहां बहुत अच्छा समय बीता और शानदार अनुभव रहा. हमारे लड़कों ने जिस तरह से खेला वह शानदार था. आयरिश बल्लेबाजों द्वारा दिखाई गई लड़ाई और उनका दृष्टिकोण सराहनीय था! इस तरह की युवा प्रतिभाओं का खेल देखकर बहुत अच्छा लगा. हमारी मेजबानी करने  के लिए आयरलैंड का धन्यवाद.'

हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में दिखाया कमाल

Hardik Pandya 1st captain to bowl in T20 Hardik Pandya

आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान चुने जाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपनी कप्तानी से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने आयरलैंड दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड का सूपड़ा साफ हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस सीरीज में आईपीएल की तरह हार्दिक पांड्या की आक्रामक कप्तानी देखने को मिली. उनकी कप्तानी से फैंस काफी खुश हैं.

दीपक हुड्डा बने मैन ऑफ द सीरीज

publive-image

भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने आयरलैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. हुड्डा ने इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में 104 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में पहला शतक जमाया.

हुड्डा, आयरलैंड की धरती पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में 151 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. हालांकि वह पहले मैच में 47 रन बनाकर नाबाद रहे. दीपक हुड्डा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

vvs laxman Deepak Hooda Batting IND vs IRE 2022