VVS लक्ष्मण ने खत्म की गौतम गंभीर की सबसे बड़ी परेशानी, रोहित-विराट-जडेजा का ढूंढ निकाला रिप्लेसमेंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VVS Laxman

जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को सौंपी है। गौतम गंभीर को आधिकारिक तौर पर यह पद दिए जाने से पहले वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

इस बीच उन्होंने (VVS Laxman) एक ऐसा खिलाड़ी खोज निकाला, जो टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जगह सकता है। गेंदबाजी के साथ-साथ यह खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकता है।

VVS Laxman ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट!

  • जिम्बाब्वे दौरे पर युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भले ही टीम को पहले टी20 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था।
  • लेकिन इसके बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में वापसी की और जिम्बाब्वे के लिए काल साबित हुई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया।
  • इसी बीच अंतरिम हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट खोज निकाला। दरअसल, जिम्बाब्वे दौरे पर एक ऑलराउंडर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी के दिलों को जीता।

गेंदबाजी में मचाया है धमाल

  • IND vs ZIM टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी का बोलबाला रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो 24 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया।
  • अब तक खेले गए तीन टी20 मुकाबलों में वह 6 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने महज 54 रन खर्च किए और इकॉनमी 4.50 का रहा।
  • इसी के साथ वह सीरीज में अब तक सर्वाधिक विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज रहे। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है।

धमाकेदार बल्लेबाजी करने की है क्षमता

  • उन्होंने एक ही मैच में बल्लेबाजी की, जिसमें वह 27 रन बनाने में सफल रहे। ऐसे में कहा जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने वॉशिंगटन सुंदर को जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग में शामिल कर टीम को दूसरा रवींद्र जडेजा दिला दिया है।
  • बात की जाए वॉशिंगटन सुंदर के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 46 मुकाबलों की 44 पारियों में 40 सफलताएं हासिल की। वहीं, टी20 की 16  पारियों में 134 रन बनाए।
  • 19 वनडे मैच में उनके नाम 18 विकेट और 265 रन दर्ज है। वॉशिंगटन सुंदर के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।
  • क्योंकि पास भी जड्डू की तरह दबाव में शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता है। इसके अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से वह किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम की पीठ तोड़ने का दमखम रखते हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने की खबर पर दोस्त ने कर दी पुष्टि, बोले- सब कुछ खत्म हो चुका है इसलिए…

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Gautam Gambhir indian cricket team ravindra jadeja vvs laxman