जिम्बाव्बे के खिलाफ अंतिम 2 मैचों के लिए 15 सदस्यीय दल में हुआ बदलाव, VVS लक्ष्मण ने इन 4 प्लेयर्स को भेजा भारत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जिम्बाव्बे के खिलाफ आखिरी 2 मैचों के लिए Team India के स्क्वाड में हुआ बड़ा फेरबदल, वीवीएस लक्ष्मण ने 4 प्लेयर्स को भेजा भारत

Team India: वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया (Team India) के लिए भगवान हनुमान का किरदार अदा सकते हैं. भारतीय टीम जब मुश्किल स्थिति में होती है तो वह संकटमोचन की तरह प्रकट हो जाते हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कायर्काल समाप्त हो गया. BCCI के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना काफी मुश्किल था?

बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 1 मेहमान और 2 मेहजबान टीम ने जीते हैं. आखिरी 2 मैचों के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में बदलाव देखने को मिले हैं. आइए एक नजर उन पर डालते हैं.

VVS Laxman ने इन 4 प्लेयर्स को किया रवाना

  • जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
  • उनकी रेख-देख में यह 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय यगंस्टर्स ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.
  • शुरूआती 2 मैचों के लिए स्क्वाड में बदलाव किए गए थे. नीतिश रेड्डी चोट के चलते बाहर हो गए थे. उनका रिप्लेसमेंट शुवम दुबे बने.
  • वहीं साईं सुदर्शन और हर्षित राणा और जीतेश शर्मा को चुना गया था. तीसरे मैच पहले इन प्लेयर्स को बाहर कर दिया.

इन प्लेयर्स की Team India के स्क्वाड में हुई एंट्री

  • टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर चुने गए खिलाड़ी शुरूआती 2 मैचों की हिस्सा नहीं बन सके थे. जिसकी वजह से अन्य प्वेयर्स को आनन-फानन में टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ना पड़ा.
  • लेकिन, चौथे मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप के जो खिलाड़ी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी चुने गए.
  • उसमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, खलील अहमद के नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है.

शुभमन गिल की सीरीज जीतने पर होगी नजर

  • शुभमन गिल को पहली बार टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन किया है.
  • पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के शुरूआत 2 मैच जीत लिए हैं. सीरीज पर 2-1 से अजय बढ़त बना ली है.
  • सीरीज का चौथा मैच में 13 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच पर टीम इंडिया की नजर जीत पर होगी.
  • इस मुकाबले को जीतने के बाद गिल की कप्तानी में भारत 3-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का अपडेटेड स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने की खबर पर दोस्त ने कर दी पुष्टि, बोले- सब कुछ खत्म हो चुका है इसलिए…

bcci indian cricket team vvs laxman IND vs ZIM 2024