आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का क्रिकेट शेड्यूल काफी बिजी है. इसलिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को एक अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा जोरों पर है. 9 जून से भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है.
इसके बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाना है और इस बीच भारतीय बोर्ड के सामने जो बड़ी समस्या है वो ये है कि हालात काफी अलग हैं. इसलिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को आयरलैंड दौरे पर क्रिकेट निदेशक की भूमिका सौंपी जा सकता है. क्या है इससे संबंधित पूरी समस्या, चलिए आपको बताते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
आयरलैंड दौरे पर नई भूमिका में होंगे लक्ष्मण!
दरअसल घरेलू सीरीज खत्म होने के बाद एक साथ दो टीमों को अलग-अलग दौरे पर जाना है. इसलिए जाहिर सी बात है कि दो कोचिंग स्टाफ की भी जरूरत होगी. ऐसे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को अहम जिम्मेदारी देने पर चर्चा हो रही है. भारत को इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले 5 मैचों की सीरीज का शेड्यूल टेस्ट है.
लेकिन, इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पेंच यहां फंस रहा है, क्योंकि एक ही टीम और टीम का कोचिंग स्टाफ दो जगह नहीं रह सकता. इस स्थिति में बोर्ड युवाओं से सजी एक टीम को आयरलैंड के दौरे पर भेजेगाी. इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम के डायरेक्टर हो सकते हैं. राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर होंगे.
निदेशक का सौंपा जाएगा पद
बता दें कि भारत का आयरलैंड दौरा 26 जून से शुरू होगा. वहीं 1 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेलने उतरेगी. मौजूदा समय में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में क्रिकेट निदेशक हैं.
एएनआई को बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया,
"हां यह संभव है कि दो टीमें ट्रेवल कर सकती हैं और जो टीम आयरलैंड जाएगी, उसके साथ संभावना ये है कि वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग के बजाय टीम के निदेशक का पद दिया जाएगा और कुछ अधिकारी उसी के लिए लक्ष्मण के संपर्क में हैं."