VVS Laxman को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस दिन एनसीए चीफ के पद पर होंगे नियुक्त, BCCI अधिकारी ने दी जानकारी
Published - 05 Dec 2021, 04:58 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय के कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इसी साल भारतीय टीम के मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है जो पहले क्रिकेट प्रमुख के तौर पर एनसीए (National Cricket Academy) से जुड़े थे. लेकिन, अब उनके इस पद से हटने के बाद उस पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की नियुक्ति होनी है. इस कमान को वो कब संभालेंगे इसकी फाइनल डेट भी आ चुकी है.
इस दिन एनसीए के साथ जुड़ेंगे वीवीएस
दरअसल जल्द ही पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट प्रमुख के तौर पर एनसीए के साथ जुड़ेंगे. क्योंकि बाकी कोचों के साथ उनकी नियुक्ति को बीसीसीआई की सालाना आम सभा (एजीएम) में मंजूरी मिल गई है. इसी के साथ ही कोलकाता में हुई इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली को नेशनल क्रिकेट अकैडमी के तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने को लेकर सहमति बन चुकी है.
इस पूरे मसले के बारे में जानने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम छिपाने की शर्त पर कहा,
''वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) से करार पहले ही हो चुका है. उनका आखिरी मीडिया जिम्मेदारी न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट है. वह 13 दिसंबर से बेंगलुरु में एनसीए से जुड़ेंगे. वह अंडर-19 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज में भी रहेंगे.''
एनसीए के सभी कोचिंग पर होगी नियुक्ति
बीसीसीआई के अधिकारी ने येभी जानकारी दी कि एनसीए के कोच ऋषिकेश कानिटकर या सीतांशु कोटक में से किसी एक को अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में हेड कोच की कमान सौंपी जाएगी. उन्होंने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया,
''हमने एनसीए की सभी कोचिंग नियुक्तियों को भी अंतिम रूप दे दिया है और इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.''
यानी कि ये बात स्पष्ट है कि एनसीए पद की कमान इसी महीने 13 दिसंबर को वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) संभालेंगे. इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2 जनवरी को होने वाले सालाना नेल्सन मंडेला डिनर के लिए इनवाइट किया है. फिलहाल कोरोना के वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के केस देखते हुए ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि बोर्ड के बड़े अधिकारी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे या फिर नहीं.
Tagged:
vvs laxman