VVS लक्ष्मण ने एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि देने के बाद मांगी माफी, ट्वीट कर खुद बताई इसकी वजह

Published - 16 May 2022, 12:28 PM

VVS Lakshman

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में श्रद्धांजलि देते हुए बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? जिस पर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को मांफी मांगनी पड़ गई.

VVS Lakshman ने मांगी माफी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद विश्व भर से क्रिकेट बिरादरी ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) का भी नाम शामिल है. उन्होंने 15 मई को साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें उनसे बड़ी गलती हो गई.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,‘भारत में सुबह-सुबह बुरी खबर मिली. मेरे प्रिय दोस्त, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. इतनी दुखद खबर.’ इसके साथ ही उन्होंने जो इमोजी लगाई, उसमें टूटा हुआ दिल और एक रोने की इमोजी थी. दूसरी इमोजी हालांकि खुशी के आंसू वाली थी. इस पर फैंस ने लक्ष्मण के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए इसे सही करने को कहा. जिसके बाद फैंस की बात पर गौर फरमाते हुए उन्होंने रिप्लाई किया और लिखा, ‘गलत इमोजी पोस्ट करने के लिए माफी चाहूंगा.’ उन्होंने अपनी गलती को सुधार लिया. जो एक महान खिलाड़ी की निशानी होती है.

एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद सदमे हैं खेल प्रेमी

Andrew Symonds
Andrew Symonds

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के निधन ने फैंस को गहरा सदमा दिया है. लोग अभी शेन वार्न के मौत को भूल भी नहीं पाए थे. उसके बाद एंड्रयू साइमंड्स इस दुनिया को अलविदा कह गए. वह अपने फैंस को अकेला छोड़कर चले गए. एंड्रयू साइमंड्स एक हफनमौला खिलाड़ी थे. वह मैदान पर हर किसी से मजाकिया अंदाज में पेश आते थे.

लेकिन, अब यह खिलाड़ी कभी मैदान पर दिखाई नहीं देखा. एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 2 शतक, 10 अर्धशतकों की बदौलत 1462 रन, वनडे में 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से कुल 5088 रन बनाए.

Tagged:

Andrew Symonds VVS Lakshman Andrew Symonds car accident Andrew Symonds latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर