चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने शनिवार को आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा करने और फिर ट्वीट डिलीट करने के बाद सनसनी मचा दी है. उनके इस गतिविधि को कई अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है और एक नया विवाद उठने का अंदेशा दिखाई दे रहा है.
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के पहले संन्यास को लेकर ट्वीट करना और फिर उसे डिलीट कर देना. इसे लेकर फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सीएसके टीम में सब कुछ सही चल रहा है? इससे पहले कि इस पर और कुछ अटकलें लगाई जाती इससे पहले ही चेन्नई के सीईओ ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है.
आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं अंबाती- CSK CEO
अंबाती रायुडू के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट के गलियारों में अगल-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सीएसके कैंप में भी इस खबर ने खलबली मचा दी है. आईपीएल 2022 का मौजूदा सीजन चेन्नई के किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से भी सीएसके बाहर हो चुकी है. इसी बीच खिलाड़ियों की ओर से आ रहे इस तरह के संकेत हैरान कर रहे हैं.
फिलहाल अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) सच में आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं या नहीं, इसे लेकर सीएसके के सीईओ ने अपनी सफाई दी है. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन इस बारे में न्यूज9 से बातचीत करते हुए कहा,
"रायुडू संन्यास नहीं ले रहे हैं. हो सकता है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश न हों. यह बस एक मनोवैज्ञानिक बात है. वह सीएसके के साथ बने रहेंगे."
रिटायरमेंट को लेकर रायुडू ने किया था ऐसा ट्वीट
हालांकि CSK के CEO की ओर से दिए गए इस बयान से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि अभी Ambati Rayudu संन्यास नहीं ले रहे हैं और ट्वीट करने में भी कोई ना कोई वजह रही होगी. लेकिन, अभी भी ये सवाल उठ रहा है कि अगर उन्हें रिटायरमेंट नहीं लेना था तो इस तरह का पोस्ट क्यों किया.
बता दें कि शनिवार की दोपहर ट्वीट करते हुए अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने लिखा था कि,
'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. इस लीग में खेलना और 13 साल तक 2 महान टीमों का हिस्सा बनने के साथ शानदार समय बिताया है. इस बेहतरीन सफर के लिए मुंबई इंडियंस और सीएसके को ईमानदारी से धन्यवाद कहना पसंद करूंगा.'
Thank You Champion 🏆🙏 #ambatirayudu #Rayudu #CSK #Dhoni pic.twitter.com/CuqrCHzDVs
— Priyanshu sharma (@priyanshu_077) May 14, 2022