ईशान किशन का करियर खाने आया रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त! 15 चौके-4 छक्के जड़ सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan का करियर खाने आया Rohit Sharma का जिगरी दोस्त! 15 चौके-4 छक्के जड़ सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका मिला था। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह खुद को साबित करने में नाकाम रहें। वहीं दूसरी ओर, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त ने घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह खाने की दावेदारी ठोक दी ही। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Ishan Kishan की जगह खाने आया रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त

Ishan Kishan

भारत में इन दिनों क्रिकेट का दौर चल रहा है। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है। 17 अक्टूबर को केरल और सर्विस के बीच सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेला गया। इसमें रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त विष्णु विनोद ने तूफ़ानी पारी खेल ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए खतरा खड़ा कर दिया है। उन्होंने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा दिया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Ishan Kishan को कर सकते हैं टीम में रिप्लेस 

vishnu vinod

केरल की ओर से खेलते हुए विष्णु विनोद के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई। सर्विस के गेंदबाजों को उन्होंने रिमांड में लिया और खूब रन बटोरें। 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर विष्णु विनोद ने 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद विष्णु विनोद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।

दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहें। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता विष्णु विनोद को ईशान किशन की जगह मौका दे सकते हैं। बता दें कि विष्णु विनोद आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team ISHAN KISHAN World Cup 2023