अपने दम पर RCB को ट्रॉफी जिताएगा सहवाग का भांजा, विराट की टीम में शामिल होते ही 9 टीमों को दे डाली खुली चुनौती

Published - 27 Nov 2023, 11:33 AM

RCB को ट्रॉफी जिताएगा सहवाग का भांजा, विराट की टीम में शामिल होते ही 9 टीमों को दे डाली खुली चुनौती

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो खुली हुई थी. जिसे रविवार की शाम बंद कर दिया गया. इस दौरान काफी बड़े उलटफेर देखने को भी मिले. RCB ने अपने बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की जगह सनराइजर्स हैदराबाद को सौंप दिया. जबकि उनके बलदले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे को ट्रेड कर लिया है. पूर्व खिलाड़ी सहवाग के भांजे ने आरसीबी से जुड़ने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी.

RCB से जुड़ने पर सहवाग के भांजे ने दिया बड़ा बयान

Mayank Dagar
Mayank Dagar

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है. उन्हीं नक्से कदम पर उनका भांजा मयंर डागर (Mayank Dagar) आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. आईपीएल की 'ट्रेडिंग' में शाहबाज अहमद के बदले RCB को मयंक डागर रुप में धाकड़ खिलाड़ी मिल गया है जो अब विराट कोहली की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. डागर के आरसीबी से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें मयंक ने RCB पर जड़ने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,

''रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने पर काफी उत्साहित हूं. मैं RCB और कोचिंग स्टॉफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया. मैं अपना 100 फीसद दूंगा. मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर आईपीएल की ट्रॉफी उठाएंगे''

कुछ ऐसा रहा मयंक डागर का करियर

Mayank Dagar

मयंर डागर (Mayank Dagar) ने आईपीएल में पिछले साल SRH की ओर से डेब्यू किया था. पिछेल सीजन मयंक को 3 मैच में शामिल किया गया. जिसमें उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया. जबकि उन्हें बल्लेबाजी करने का कोई मौका नहीं मिला.

घरेलू क्रिकेट पर नजर डाले तो उन्होंने फर्स्ट क्लास, 37 लिस्ट ए 49 और 53 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 57, 52, 55 विकेट चटकाए हैं. जबकि बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास 801, लिस्ट ए 407 और टी20 में 72 रन बनाए है. इस दौरान डागर का 92 रनों की पारी भी खेली.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: IPL 2024 में 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों पर होगी पैसों की बरसात, उमरान मलिक का भाई लिस्ट में शामिल

Tagged:

Virender Sehwag IPL 2024 Mayank Dagar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.