टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला एक बार फिर विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहा है। इस दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में भी शुभमन गिल का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच उन्होंने दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है। जहां भारतीय प्रशंसक युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी से खुश हैं, वहीं पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शुभमन गिल (Shubman Gill) से खास खुश नहीं हैं।
Shubman Gill की बल्लेबाज से निराश हुए वीरेंद्र सहवाग
पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए कहा कि उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर की उम्मीद थी। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
"वह पिछली बार चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक बनाया। हालांकि, मैं फिर भी कहूंगा कि वह जिस फॉर्म में हैं उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे। वह अभी सिर्फ 25 साल के हैं। अगर उन्होंने आज 200 रन बनाए होते और थक जाते तो भी वह फील्डिंग कर सकते थे। 30 साल की उम्र में यह मुश्किल होता क्योंकि वह इससे उबर नहीं पाते। इसलिए अभी बड़े रन बनाना बेहतर है।''
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Shubman Gill से दोहरे शतक की थी उम्मीद
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर थोड़ी देर और बल्लेबाजी कर लेते तो वह दोहरा शतक जड़ सकते थे। वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
''जब आप फॉर्म में हों और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत फेंको। जब वह आउट हुए तब 18 ओवर बाकी थे। अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे।''
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में उनके बल्ले ने जमकर तबाही मचाई है। पहले मैच में उन्होंने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए उन्होंने 104 रन बनाए थे। इसके अलावा एशिया कप 2023 में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे थे। 6 पारियों में उन्होंने 75.50 की औसत से 302 रन ठोके।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा