पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) दुनिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले जीते हैं। क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों को खूब तंग किया है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग को कई बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में राय देते और भविष्यवाणियां करते देखा गया है। इसी कड़ी में पूर्व खिलाड़ी (Virender Sehwag) ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम बताया है।
Virender Sehwag ने इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप 2023 का टॉप-स्कोरर
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली कई शतक बनाएंगे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया विराट कोहली को वैसे ही कंधों पर उठाएगी, जैसे उन्होंने साल 2011 में सचिन तेंदुलकर को उठाया था। पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया,
"मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली कई शतक बनाएंगे और इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया उन्हें वैसे ही उठाएगी जैसे उन्होंने 2011 में सचिन को उठाया था।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Virender Sehwag ने किया वर्ल्ड कप 2011 के आइकॉनिक मोमेंट को याद
साल 2011 में जब आईसीसी विश्व कप का खिताब जीत गया था तो विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाया था। ये उस सीजन का आइकॉनिक मोमेंट था, जिसको आज भी भारतीय फैंस याद करते हैं। उस दौरान विराट कोहली ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने पूरे देश के बोझ को अपने कंधों पर उठाया है, उसे हम अपने कंधों पर क्यों नहीं उठा सकते।
जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। 9 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने कुल 482 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले थे। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी इस सीजन का हिस्से रहे थे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा