2021 में विरोधियों से पिटने वाले वरूण चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, फिर विश्व कप की टीम में जगह देने की लगाई गुहार
Published - 08 Apr 2023, 08:08 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 का खुमार फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों पर भी बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुकाबला गंवाने के ज़बरदस्त वापसी की. पंजाब किंग्स ने पहले मुकाबले में डीएलएस मेथड से केकेआर को धूल चटाई थी. वहीं अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार वापसी करते हुए फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर को बुरी तरह रौंदा. इस मैच में कोलकाता के गेंदबाज़ों अलग ही फॉर्म में नजर आए और एक के बाद विरोधी बल्लेबाज़ों को डग आउट में वापस भेजा. वहीं अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
वीरेंद्र सहवाग ने ठोका दावा
दरअसल पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा दावा करते हुए केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि वरुण अगर इस सीज़न अपना शानदार खेल दिखाएंगे तो वह आने वाले वनडे विश्व-कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं. सहवाग के अनुसार दिनेश कार्तिक ने जिस तरह साल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था उस तरह वरुण चक्रवर्ती का खेल प्रभावशाली रहा तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.
आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने वरुण को ढंग से नहीं खेला- वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज़ से इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
"वरुण चक्रवर्ती के पास वह तकनीक नहीं है जो गेंद कलाई से घूमकर जाए, उनकी गेंदबाज़ी मुख्य रूप से टॉप स्पिन और गुगली पर निर्भर करती है, आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद को सही से नहीं खेल पाए. कौन जानता है कि वरुण चक्रवर्ती अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विश्व-कप 2023 के दावेदार बन सकते हैं".
सीज़न के दूसरे मुकाबले में केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया था.
टी-20 में कर चुके हैं डेब्यू
गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने आईपीएल में 2021 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में जगह भी बनाई थी. वरुण चक्रवर्ती को टी-20 विश्व-कप के लिए चुना गया था. उन्होंने भारत के लिए कुल 6 मैच खेले थे. लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई और सिर्फ 2 ही विकेट ले सके थे. वहीं आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती ने 44 मैच खेलते हुए 47 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका कमाल का प्रदर्शन जारी है.
Tagged:
World Cup 2023 IPL 2023 india cricket team varun chakravarthy KKR vs RCB 2023 virender sahwag