VIDEO: इंग्लैंड में कप्तानी मिलते ही फॉर्म में आए चेतेश्वर पुजारा, WTC से पहले शतक ठोक खास अंदाज में मनाया जश्न, फैंस भी हुए कायल
VIDEO: इंग्लैंड में कप्तानी मिलते ही फॉर्म में आए चेतेश्वर पुजारा, WTC से पहले शतक ठोक खास अंदाज में मनाया जश्न, फैंस भी हुए कायल

County championship 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सहित दुनियाभर के खिलाड़ी फिलहाल भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं. लेकिन, इस बीच चेतेश्वर पुजारा अलग ही अंदाज में फैंस का ध्यान अपनी तरफल खींच रहे हैं. हर तरफ IPL की खबरें छाई हुई हैं. IPL के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है जिसके बारे में फिलहाल कहीं चर्चा नहीं है. इसी बीच इंग्लैंड से चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने अंग्रेजी सरजमीं पर अपने बल्ले से कोहराम मचाकर रख दिया है.

काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Cheteshwar Pujara hits century for sussex vs durham in county championship 2023

भारत में जहां IPL की धूम है वहीं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी क्रिकेट (County championship 2023) खेल रहे हैं और वे ससेक्स के कप्तान हैं. ससेक्स की कप्तानी करते हुए चेतेश्वर पुजारा  ने डरहम (Sussex vs Durham) के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है. 133 गेंदों पर शतक जड़ने वाले पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 163 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 115 रनों की पारी खेली. पुजारा की इस शतकीय पारी के दम पर ससेक्स डरहम के खिलाफ मजबूत स्थिति में आ गया है.

बेहद शानदार रहा था चेतेश्वर पुजारा का पिछला सीजन

Cheteshwar Pujara hits century for sussex vs durham in county championship 2023

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इंग्लैंड और काउंटी क्रिकेट शायद बेहद पसंद है यही वजह है कि काउंटी क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोलता है. 2022 में भी काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की थी और 8 मैचों में 1094 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक लगाए थे.

WTC फाइनल में भारत की ताकत

Cheteshwar Pujara

102 टेस्ट  मैचों में 43.89 की औसत और 19 शतक लगाते हुए 7154 रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की ताकत हैं. उनका इंग्लैंड में रन बनाना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है क्योंकि WTC फाइनल भी इंग्लैंड में होना है अगर भारतीय टीम को ये चैंपियनशिप जीतनी है तो इसमें पुजारा का रोल अहम रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- NZ vs SL: 3 गेंदों पर गिरे 3 विकेट, रूक गई फैंस की सांसे, आखिरी गेंद पर इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को दिलाई रोमांचक जीत