Virender Sehwag: 12 साल बाद भारत में विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है. विश्व कप घर में खेला जा रहा है तो इस लिहाज़ से फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. मैच से पहले फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी भविष्यवाणी पेश कर रहे हैं. टीम इंडिया को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने मेगा इवेंट से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को एक बड़ा सुझाव भी दिया है.
Virender Sehwag ने टीम इंडिया को लेकर किया बड़ा खुलासा
विश्व कप 2023 से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने का नुस्खा बताया है. उनका मानना है कि बिना टीम युनिटी के आप विश्व विजेता नहीं बन सकते. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से युनिटी के साथ खेलने की नसीहत दी है. पूर्व खिलाड़ी ने विश्व कप 2203 के विषय में बात करते हुए कहा कि, "अगर भारतीय टीम को विश्व कप 2023 जीतना है तो उन्हें बिना किसी दबाव के साथ एक साथ मिलकर खेलान होगा". बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) साल 2007 टी-20 विश्व कप और साल 2011 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं.
8 अक्टूबर से शुरुआत करेगी टीम इंडिया
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के हाथो हार का समान करना पड़ा था लेकिन इस बार भारतीय टीम से फैंस को काफी उम्मीदें है. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 नवंबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मैच का इंतेज़ार भारत के ही फैंस नहीं बल्कि दुनिया के फैंस कर रहे हैं.
विश्व कप 2023 के लिए ऐसा है भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन