डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीज़न शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 14 में से कुल 20 मुकाबले को अपने नाम किया है. पिछले मैच में आरसीबी को शिकस्त देने के बाद गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी. मुकाबला सीएसके के घर यानि चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीज़न मैच शुरु होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने गुजरात के ट्रंप कार्ड को चूना है. खास बात यह है कि उन्होंने इस सीज़न शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को नहीं बल्कि किसी विदेशी खिलाड़ी को गुजरात का ट्रंप कार्ड बताया है.
राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड- सहवाग
दरअसल सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए राशिद खान को गुजरात टाइंटस का ट्रंप कार्ड बताया है. उन्होंने कहा
"राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड हैं. अगर गुजरात को विकेट चाहिए तो वह उन्हें लेकर आते हैं. जिस तरह से कप्तान हार्दिक पांड्या ने राशिद का इस्तेमाल किया है वह काबिले-तारीफ है. राशिद खान को साझेदारी तोड़ना पसंद है. वह इस सीज़न के सबसे सफल गेदंबाज़ भी बन गए हैं".
राशिद कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन
राशिद खान हर साल की तरह इस, साल भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीज़न 14 मैच खेलते हुए 24 विकेट को अपने नाम किया है. राशिद गुजरात के लिए गेंदबाज़ी विभाग का अहम हिस्सा है. इस सीज़न राशिद ने इस सीज़न कुल 56 ओवर गेंदबाज़ी की है. जिसमें उन्होंने 438 रन खर्च किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.82 का रहा है. बहरहाल सीएसके के खिलाफ होने वाला पहला क्वालीफायर मैच में राशिद खान से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी. फिलहाल राशिद पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.
गिल भी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
राशिद खान गेदंबाजी विभाग का मोर्चा संभाल रह हैं तो बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल के कंधो पर है. शुभमन ने शानदार प्रर्दशन किया है. वह आखिरी दो मुकाबले में लगातार दो शतक जड़ने के बाद सीएसके के खिलाफ भी बड़ी पारी का इंतेज़ार कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 14 मैच खेले हैं और जिसमें उन्होंने 56.67 की औसत के साथ 680 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक को अपने नाम किया है. गिल इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया