लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आगाज से पहले भारत को लगा झटका, Virender Sehwag इस वजह से 2 मैच से हुए बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virender sehwag ruled out 2 matches in legends league cricket-2022

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के आगाज से पहले ही वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)  से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत आज से ही ओमान के मस्कट शहर में होने जा रही है. इस लीग का पहला मुकाबला इंडिया महाराजास (India Maharajas) और एशिया लायंस (Asia Lions) के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच होने वाली इस कड़ी टक्कर से पहले ही वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

लीजेंड्स लीग क्रिकेट शुरू होने से पहले इंडिया को लगा झटका

 virender sehwag ruled out 2 matches in 2022

दरअसल इस बड़े मुकाबले के आगाज से पहले इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इस टीम की कप्तानी कर रहे वीरू ही शुरूआती 2 मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इस खबर की जानकारी टीम के ही दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने दी है. एशिया लायंस के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में उतरने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. इस बारे में बात करते हुए कैफ ने बताया,

'वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के कुछ पर्सनल कारण हैं. इस वजह से वह पहले दो मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे. इसके बाद वो टीम के साथ जुड़ेंगे. इसलिए मैं पहले दो मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करूंगा.

टीम की मेजबानी के बारे में बात करते हुए कैफ ने कहा,

'मैंने घरेलू टीमों समेत कई मैचों में कप्तानी की है. मैं कई सालों से खेल के साथ अपनी भागीदारी में एक कोच, मेंटर और कमेंट्री में भी जुड़ा रहा हूं. तो इन मैचों में भी बहुत मजा आने वाला है. इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.'

आज रात 8 बजे शुरू होगा इस लीग का पहला मुकाबला

 legends league cricket 2022

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया महाराजास और लायंस के बीच होने वाला यह मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मैच शुरू होगा. यह इस लीग कापहला शुरूआती मैच है. जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े दिग्गज आपको खेलते हुए दिखाई देंगे. भले ही वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की इस मैच में मौजूदगी नहीं होगी. लेकिन, हरभजन और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को आप खेलते हुए देखेंगे.

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. भारत और एशिया लायंस के अलावा विश्व जायन्ट्स की टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.

ऐसी है इंडिया महाराजास की टीम

India Maharajas Team

वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी.

Virender Sehwag mohammad kaif legends league cricket-2022