वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल बज चुका है, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने में वैसे तो 100 दिन का समय शेष है, लेकिन आज यानि 27 जून को शेड्यूल जारी होते ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेसब्री बढ़ गई है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत तय की गई है, जिसमें 10 टीमें कुल 48 मुकाबले खेलेंगे।
जिसमें से क्रिकेट की दुनिया का एक और चैंपियन मिल जाएगा। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पहले ही 4 टीमें चुन ली है। जो की इस साल सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती है।
वीरेंद्र सहवाग ने चुनी 4 टीम
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल का ऐलान किया है। शेड्यूल जारी करने के दौरान चैनल के साथ वीरेंद्र सहवाग भी जुड़े हुए थे। जब उनसे सवाल पूछा गया कि इस साल कौन सी वो 4 टीमें होंगी जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी, तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम चयनित किया है। जिसके संदर्भ में उन्होंने कहा कि ये टीमें ही इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमें हैं। वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भारतीय पिचों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है।
वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी में कितना दम?
वीरेंद्र सहवाग ने सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों को चुनने के लिए पिछला प्रदर्शन ही आधार पर रखा है। उनके द्वारा चुनी गई 4 टीमों में से 3 टीमों ने आखिरी 3 विश्वकप जीते हैं। साल 2011 में भारत, 2015 में ऑस्ट्रेलिया, तो साल 2019 में इंग्लैंड ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि न्यूज़ीलैंडम, श्रीलंका और अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। न्यूज़ीलैंड पिछले 4 आईसीसी टूर्नामेंट में नॉक-आउट में जगह बना चुकी है। लिहाजा कीवी टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है।
World Cup 2023 शेड्यूल की बड़े बातें
अंत में बात की जाए शेड्यूल की तो आईसीसी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार भारत के 10 शहरों में वर्ल्ड कप 2023 के सभी 48 मुकाबले खेले जाएंगे। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट का समापन 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान महामुकाबले के लिए 15 अक्टूबर तारीख तय की गई है।
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के ‘चीफ सेलेक्टर’ का हुआ चयन, भारत को 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने संभाली कमान